राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भाग ले रहे परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में वर्जित वस्तुएं लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी
अनूपपुर।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा मध्यप्रदेश राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 रविवार 17 दिसम्बर को दो सत्रों में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 बजे से शाम 4ः15 बजे तक जिले में बनाए गए 6 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में जिले में कुल 1693 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुए संयुक्त कलेक्टर एवं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा प्रभारी डी.के. पाण्डेय ने बताया है कि म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देशानुसार परीक्षा केन्द्रों में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहन कर प्रवेश वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडिल पहन कर परीक्षा कक्ष में आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षा में पेंसिल, रबर(इरेजर) व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे बालों को बांधने का कल्चरध्बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिकध्चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स/वॉलेट, टोपी वर्जित है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने केन्द्राध्यक्ष नियुक्त
कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में 17 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा को सफलतापूर्वक एवं सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्रों में शासकीय सेवकों को केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किया है। परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर हेतु शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य हीरालाल बहेलिया, शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर हेतु शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर के प्रभारी प्राचार्य राजू सिंह परस्ते, शासकीय आई.टी.आई. अनूपपुर हेतु शासकीय हाईस्कूल धनगवां पूर्वी के प्राचार्य मनोज खर्द, शासकीय मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर हेतु शासकीय हाईस्कूल परसवार के प्राचार्य अजय कुमार जैन, शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर हेतु शासकीय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य मुलायम सिंह परिहार तथा शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर हेतु शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे.के. संत केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।  
केन्द्राध्यक्षों ने वीक्षकों व पर्यवेक्षकों की की बैठक
संयुक्त कलेक्टर एवं राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के परीक्षा प्रभारी डी.के. पाण्डेय ने बताया कि राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में केन्द्राध्यक्षों ने वीक्षकों तथा पर्यवेक्षकों की बैठक कर परीक्षा के संबंध में ब्रीफिंग कर म.प्र. लोक सेवा आयोग के निर्देशों से अवगत कराया।