ग्राम देवगंवा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंच मंत्री दिलीप जायसवाल ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित

ग्राम देवगंवा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन मे पहुंच मंत्री दिलीप जायसवाल ने खिलाड़ियों को किया प्रोत्साहित
अनूपपुर / मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग दिलीप जायसवाल अनूपपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवगंवा में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में शामिल हुए उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल के मैदान में जाकर बैटिंग कर खेल की शुरुआत की फाइनल मैच ग्राम देवगंवा एवं कोतमा के बीच खेला गया मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्री जायसवाल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में किए जा रहे खेल प्रोत्साहन के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि खेल उत्तम स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है इस अवसर पर ग्राम पंचायत देवगांव की सरपंच श्रीमती किरण सिंह, हनुमान गर्ग, अखिलेश द्विवेदी, रामनरेश गर्ग, राजकुमार शुक्ला, मुनेश्वर पांडे, मुरली गौतम, जितेंद्र भट्ट ,श्रीमती मालती गुप्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण जन खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे