मध्य प्रदेश शिक्षक संघ संभागीय इकाई ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ संभागीय इकाई ने अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा
अनूपपुर। म.प्र. शिक्षक संघ के बैनर तले संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं प्रांतीय सचिव अरूण कुमार मिश्रा के नेतृत्व में संभागीय कोषाध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा के साथ म.प्र. शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल संभागीय उपायुक्त जनजातीय कार्य विभाग संभाग शहडोल को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों को तत्काल प्रथम व द्वितीय समयमान /क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिलाया जाने, उच्च माध्यमिक शिक्षकों का समयमान वेतनमान लंबे समय से कई वर्षो से बहु प्रतीक्षित है, व्याख्याता एवं प्राचार्य जिनकी सेवा 30 वर्ष या 35 पूर्ण हो गई उन्हें तृतीय और चतुर्थ समय मान वेतनमान का लाभ दिलाए जाने, कई विद्यालयों में कनिष्ठ शिक्षकों को अन्य विद्यालय में संलग्न कर प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है उन्हें तत्काल उनके मूल संस्था की ओर मुक्त करने, जिला सचिव विनोद कुमार सिंह के साथ शहडोल जिले के अन्य तहसील एवं विकासखंड अध्यक्षों के साथ जिला स्तर पर शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं का एक ज्ञापन सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग शहडोल को सौंपा गया। शिक्षको की प्रमुख मांगो में सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पूर्व के भांति शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन किए जाने, जिला स्तरीय विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक शीघ्र बुलाए जाने, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवा पुस्तिका का संधारण करते हुए अर्जित अवकाश दर्ज कराये जाने, अध्यापक संवर्ग एवं पुराने शिक्षक संवर्ग की प्रथम द्वितीय तृतीय और चतुर्थ क्रमोन्नति सूची पर अभिलंब कार्यवाही करते हुए आदेश प्रसारित किए जाने, जो कि विगत वर्षो से लंबित है। सेवानिवृत्त शिक्षकों के अर्जित अवकाश नगदीकरण के भुगतान को जिला कोषालय में अनावश्यक रूप से रोका गया है। इस संबंध में संबंधित कार्यालय से संपर्क कर निराकरण कराया जाए। शासन की स्पष्ट आदेश की बावजूद शिक्षकों को एक तारीख को वेतन नहीं मिलता इस पर कार्यवाही की जाए, अध्यापक संवर्ग को चैथी एरियर्स का भुगतान भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में किस प्रकार से किया जाता है, जिसमें संकुल और पहचान के आधार पर वरियता मिलती है उसे स्पष्ट किए जाने, शिक्षकों एवं अध्यापकों को पद नाम पर कार्यवाही के संबंध में भी संगठन को अवगत कराए जाने, इस अवसर पर म.प्र. शिक्षक संघ के जिला कोषाध्यक्ष हरिहर प्रताप सिंह तहसील अध्यक्ष बुढार महेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सोहागपुर बृज कुमार जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष जयसिंहनगर बाबूलाल जायसवाल, तहसील अध्यक्ष सोहागपुर उदयकांत त्रिपाठी सहित अन्य कई शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।