उपयंत्री अंशुल अग्रवाल की छत्रछाया में जेसीबी से ग्रेवल सुदूर सड़क निर्माण जारी,जनपद से लेकर जिला पंचायत अंशुल की ठेकेदारी पर लगाम लगाने में नाकामयाब मजदूरी भुगतान किसको ? - विजय उरमालिया की कलम से

उपयंत्री अंशुल अग्रवाल की छत्रछाया में जेसीबी से ग्रेवल सुदूर सड़क निर्माण जारी,जनपद से लेकर जिला पंचायत अंशुल की ठेकेदारी पर लगाम लगाने में नाकामयाब मजदूरी भुगतान किसको ?
अनूपपुर - ओढेरा में स्वीकृत सुदूर सड़क पंचायत भवन से कडेवा पहुंच मार्ग होकर किरर कि तरफ भाग 3 में सरपंच पति जयलाल और उपयंत्री अंशुल अग्रवाल मिल कर भृष्टाचार करने में आमादा है कल हमने खबर छापी थी कि मनरेगा के काम मे जहां मजदूर लगा कर ग्रेवल मार्ग का निर्माण करना है वहाँ इन दोनो की जुगुल जोड़ी जेसीबी लगा कर पिछले तीन दिनों से ग्रेवल मार्ग का निर्माण कर रहे है अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ और जिला पंचायत के जिम्मेदार इस तरीके से भृष्टाचार के मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए है क्या अंशुल अग्रवाल के आगे जिम्मेदार भी नतमस्तक है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओढेरा सरपंच पति जयलाल और उपयंत्री अंशुल अग्रवाल आनन फानन में ग्रेवल मार्ग में लीपापोती कर सरकारी पैसे के गबन करने की फिराक में है आप पूरे काम मे एक भी लेबर लगी नही पायेंगे पूरा काम ट्रैक्टर और जेसीबी से किया जा रहा है जबकि इस सुदूर सड़क में लेबर लगा कर ग्रेवल मार्ग का निर्माण होना चाहिए था पर दोनों की जुगुल जोड़ी भृष्टाचार करने पर आमादा है अब सवाल यह उठता है कि जो मजदूरी भुगतान इस ग्रेवल मार्ग में होना चाहिए था जब लेबर लगी ही नही तो इसका मजदूरी भुगतान का से करेंगे और किसको करेंगे और इसी में पूरा भृष्टाचार होगा इस पूरे काम मे अगर मशीनरी का उपयोग नही होता तो यहां रहने वाले मजदूरों को महीनों के काम मिलता जो काम जेसीबी और ट्रैक्टर से चार दिन में कंप्लीट करने की फिराक में है अब देखना यह होगा कि जिम्मेदार क्या कुम्भकर्णीय निद्रा से जागते है और इस सुदर सड़क निर्माण का भुगतान किसको और कैसे करते है सूत्रों की माने तो अंशुल अग्रवाल जो नाम के उपयंत्री है करते ठेकेदारी है उनकी सेटिंग से सब कुछ हो जायेगा कल इस खबर को हमने प्रमुखता से प्रकशित किया था उसके बाद भी काम न बंद होना बताता है कि कहीं न कहीं जिम्मेदारों की मूक सहमति है और इसी का फायदा सरपंच पति और उपयंत्री अंशुल अग्रवाल उठा रहे है
इनका कहना है
इस पूरे मामले में जनपद जैतहरी के सीईओ मिश्रा जी से बात की तो उनका कहना था हमने एसडीओ को काम रोकने के लिए बोला है अगर उसके बावजूद फिर भी काम चल रहा है मशीनों से आप ने संज्ञान में लाया है तो मैं त्वरित कार्यवाही करते हुए काम बंद करने को बोलता हूं और जो भी इस पूरे मामले में दोषी पाये जायेगें कार्यवाही की जायेगी