राजेंद्र शुक्ल के उपमुख्यमंत्री बनने पर मनाई गयी खुशियाँ*

राजेंद्र शुक्ल के उपमुख्यमंत्री बनने पर मनाई गयी खुशियाँ*
अमलाई: मध्यप्रदेश मे भाजपा को ऐतिहासिक बहुमत मिलने के बाद आख़िरकार मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगा दी गयी,जिसमे उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव को मुख्यमंत्री व रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला और मल्हारगढ़ से विधायक जगदीश देवड़ा को उपमुख्यमंत्री पद के लिए विधायक दल का नेता चुन लिया गया,इस खुशी मे अमलाई मे डॉ राज पाण्डेय के नेतृत्व मे पटाखा फोड़कर व मिठाई खिलाकर जश्न मनाया गया,ज्ञात हों की राजेंद्र शुक्ल विंध्य के कद्दावर नेता माने जाते है और पूरे विंध्य मे इनकी खास पकड़ मानी जाती है राज पाण्डेय श्री शुक्ल के साथ काफी लम्बे समय से संगठन का कार्य करते आये है और उनके काफी करीबी माने जाते हैं इस घोषणा पर राज पाण्डेय ने कहा की श्री शुक्ल सर्वहारा समाज के नेता माने जाते है और विकास कार्य के लिए जाने जाते है यह संगठन का विंध्य क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक निर्णय हैं।श्री शुक्ल के द्वारा कई विकास के कार्य किये जाएंगे।इस कार्यक्रम मे विजय तिवारी,अरविन्द साहनी, नीरज गुप्ता,कुक्की छाबड़ा,सुनित सिंह,प्रकाश चौधरी,प्रभाकर उर्मलिया,अनिल गुप्ता,जयंत अग्रवाल,ओम गुप्ता,राजू अग्रवाल,आशु गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।