राधेश्याम खेड़िया सेवा संस्थान द्वारा हर माह एक दिव्यांग को दी जाती है ट्राई साईकिल
मनेन्द्रगढ़। खेड़िया टॉकीज मनेंद्रगढ़ में राधेश्याम खेड़िया सेवा संस्थान द्वारा 18 मई दिन गुरुवार को दिव्यांग व्यक्ति भभूति को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल प्रदाय की गई। इस अवसर पर ट्राईसायकिल का वितरण सीएमएचओ डॉ. सुरेश तिवारी एवं समाजसेवी कैलाश खेड़िया विकाश खेड़िया द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा हर माह एक जरूरतमंद को इलेक्ट्रिक ट्राइसाइकिल का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर डा. सुरेश तिवारी ने कहा कि विकलांग और निःशक्त बच्चों के देख-रेख करने वाला कोई नहीं होता है, उनका जीवन बड़ा तकलीफ देय हो जाता है। ऐसे में इस तरह का सहयोग उन्हें हौसला देता है। डा. तिवारी ने कहा कि निःशक्तजनों के लिए आवासीय परिसर भी बनाया जाना चाहिए। इसके अलावा निःशक्त बच्चों के भोजन आदि के लिए भी सभी को आगे आना चाहिए उन्होंने कहा कि निःशक्तों के लिए सभी को खुल कर सहयोग करना चाहिए। अमजनों के सहयोग से निःशक्तजन परामर्श एवं पुनर्वास केंद्र खुलने चाहिए जहाँ फिजियोथैरेपी मशीन आल्ट्रा साउंड, ट्रैक्शन, टीएफटी, माल्टी जिम, स्टिन बाइक, ट्रेडमील, सोर्ट वेव डाइथर्मी, श्रवण जांच मशीन (ऑडियो मीटर), कृत्रिम अंग निर्माण मशीन-ओवन आटोमेटिक, ड्रिल, ग्रांइडर, पीओपी सेक्सन मशीन उपलब्ध होना चाहिए। इस अवसर पर डा. तिवारी ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा कार्य है और इस सेवा को करने का एक अलग ही आनंद है। सेवा के इस कार्य में खेड़िया परिवार द्वारा किया जा रहा यह कार्य अनुकरणीय है।