मप्र उच्च न्यायालय के आदेश पर रामावत तिवारी को मिली प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति

मप्र उच्च न्यायालय के आदेश पर रामावत तिवारी को मिली प्रयोगशाला सहायक की नियुक्ति
जबलपुर / रामावतार तिवारी को प्रयोगशाला सहायक पद पर मिली नियुक्ति, मप्र उच्च न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत अवमानना प्रकरण संख्या CONC 6797/2023 का पालन करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी उमरिया द्वारा आदेश पत्र क्रमांक क्र/स्था/प्रयो सहा/व्याव शी/2024/1940 दिनांक 01/08/2024 को आवेदक को प्रयोगशाला सहायक पद पर वेतनमान 5200-20200+2400 ग्रेड पे पर नियुक्ति प्रदान की गई, आवेदक ने हाई कोर्ट जबलपुर में WP 14614/2017 प्रस्तुत की थी जिसका निराकरण करते हुए न्यायालय ने नियुक्ति प्रदान करने के निर्देश दिए थे , न्यायालय का आदेश नहीं माने जाने पर श्रीमती आभा निगम लोक शिक्षण संचनालय को दिनांक 10/01/24 को नोटिस जारी किए गए थे, इसके पश्चात लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पत्र क्रमांक 300/14/02/24 के द्वारा जिला कलेक्टर को पत्र भेजे गए थे, इसी तारतम्य में श्री तिवारी को नियुक्ति प्रदान की गई है, याचिका कर्ता का पक्ष दीपक कुमार पांडेय अधिवक्ता द्वारा रखा गया था,