अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में रविवार को आयोजित होंगे आयुष चिकित्सा शिविर @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ में रविवार को आयोजित होंगे आयुष चिकित्सा शिविर
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर 4 फरवरी 2023/ संत रविदास जयंती के अवसर पर रविवार 5 फरवरी 2023 को आयुष विभाग द्वारा ब्लाॅक स्तरीय आयुष चिकित्सा मेगा शिविर आयोजित किए गए हैं। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला आयुष अधिकारी डाॅ. राजेन्द्र सिंह ने बताया है कि जिले के अनूपपुर एवं जैतहरी विकासखण्ड का शिविर सामतपुर तिराहा अनूपपुर में, कोतमा विकासखण्ड का शिविर अटल चैपाटी के पास कोतमा में तथा पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड का शिविर सांधा तिराहा के पास आयुर्वेद परिसर में आयोजित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से आयुष चिकित्सा मेगा शिविर में पहुंचकर शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।