कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया मां नर्मदा की महाआरती,नर्मदा महाआरती ने श्रद्धालुओं को आस्था भक्ति और आध्यात्मिकता का कराया विशेष अनुभव ,,रिपोर्ट @ श्रवण उपाध्याय अमरकंटक

कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, कमिश्नर एवं कलेक्टर ने किया मां नर्मदा की महाआरती,नर्मदा महाआरती ने श्रद्धालुओं को आस्था भक्ति और आध्यात्मिकता का कराया विशेष अनुभव
अमरकंटक / मां नर्मदा जी उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव के तृतीय दिवस सायं कालीन में नर्मदा तट रामघाट के दक्षिणी तट पर पुण्य सलिला माँ नर्मदा जी की महाआरती मध्य प्रदेश शासन के कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तथा पुरोहितों द्वारा महाआरती की गई। इस दौरान स्वास्तिवाचन, हर-हर नर्मदे और नर्मदाष्टकम् के श्लोकों की गूँज के बीच पूरे विधि-विधान से पुरोहितों की मौजूदगी में माँ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की गई । इस दौरान अपार जन समूह भी महाआरती में सहभागिता निभाई ।
*दिव्य-भव्य, आस्था, भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को किया अभिभूत*
महाआरती में मौजूद सभी लोग दिव्य-भव्य , आस्था , भक्ति और अध्यात्म का संगम हर किसी को अभिभूत कर रहा था। पावन-पुण्य महाआरती दूर-दूर से श्रद्धालु भाग लेने आए थे । जब दीपों की ज्योति लहराती है, घंटियों और शंखों की ध्वनि और भजन-कीर्तन के सुर गूंजा तब श्रद्धालु पूरी तरह से भक्ति में लीन हो जाते हैं बोले हर हर नर्मदे! इस दौरान अपार जन समूह भी महा आरती में सहभागिता निभाई।
*लेजर लाइट शो के माध्यम से मां नर्मदा की महिमा का किया गया व्याख्यान*
महाआरती के पूर्व में लेजर लाइट शो के माध्यम से मां नर्मदा के उद्गम तथा महिमा का व्याख्यान किया गया। जिसमें बताया गया कि भगवान शंकर मैकल पर्वत में लगभग 84 हजार वर्ष तक तपस्या कर रहे थे, इसके पश्चात उनके कंठ से अमृत की एक बूंद धरती पर गिरी और मां नर्मदा का जन्म हुआ, जिसे आज अमरकंटक में नर्मदा उद्गम कहते हैं। इसी प्रकार विस्तार से नर्मदा का पूरा वृतांत बताया गया।
*साधु संतों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर किया गया सम्मान*
मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, कमिश्नर शहडोल संभाग सुरभि गुप्ता एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने साधु संत एवं पुजारियों का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान साधु संत एवं पुजारी ने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के भव्य आयोजन हेतु कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता एवं कलेक्टर हर्षल पंचोली का हृदय से आभार व्यक्त किया।