नगर परिषद अध्यक्षा ने महात्मा गांधी जी की प्रतिमा में चढ़ाए पुष्प-मालाएं 
                      मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में ०२ अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके कोटि तीर्थ घाट पर स्थापित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया । आज के ही दिन महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ०२ अक्टूबर को मनाई जाती है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन १७ सितंबर से ०२ अक्टूबर तक स्वक्षता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाता है । प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन स्वक्षता ही सेवा कार्यक्रम का नगर परिषद अमरकंटक द्वारा १७ से सफाई की मुहिम गांधी जयंती तक चला । गांधी जी की प्रतिमा पर नगर के कांग्रेसी गणमान्यजन गांधी प्रतिमा पर व अन्य सभी ने उन्हें स्मरण करते हुए पुष्प , मालाए अर्पित किया गया तथा उनके बताए हुए मार्ग पर उपस्थित सभी  ने चलने की शपथ ली । 
इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके, अमरकंटक मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन , वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धनंजय तिवारी , लक्ष्मीचंद जैन , जोहनलाल चंद्रवंशी , देवेंद्र जैन , सेवा दल अध्यक्ष राजेश नागवंशी , गिरधारी जायसवाल , नगरपरिषद कर्मचारी गणेश पाठक , बैजनाथ चंद्रवंशी , ननका जायसवाल , आदि ने पुष्प अर्पित कर उन्हें स्मरण किया ।