प्रभु अध्यक्ष रवि भारती को जमुना कोतमा क्षेत्र में महामंत्री के पद पर नियुक्ति, लोगों ने जताई खुशी और अग्रिम भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

प्रभु अध्यक्ष रवि भारती को जमुना कोतमा क्षेत्र में महामंत्री के पद पर नियुक्ति, लोगों ने जताई खुशी और अग्रिम भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
कोतमा- आल इंडिया शेडूल कास्ट शेडूल ट्राइब एंड बैकवर्ड क्लासेस एम्प्लोयी कोर्डिनेशन कौंसिल के जमुना कोतमा क्षेत्र के उप महासचिव द्वारा रवि भारती को संगठन के जमुना कोतमा क्षेत्र मे महामंत्री के पद नियुक्ति दी गई है वही प्रभु कुमार शाह को अध्यक्ष बनाया गया है इस नियुक्ति पर मित्र और शुभ चिंतक लोग हर्ष व्यक्त किये और अग्रिम भविष्य के लिए शुबकामनाएं दिए ज्ञात हों की रवि भारती श्रमिक संगठन एटक यूनियन में रहकर श्रमिकों की हमेशा सेवा करते रहते हैं उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें इस संगठन का महामंत्री पद सोपा गया है उनके महामंत्री बनने से संगठन और अधिक मजबूत होगा और लोगों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगा ज्ञातव्य है की रवि भारती जी की पत्नी जनपद सदस्य रहकर लोगों की सेवा कर रही हैं वर्तमान मे इसी तरह प्रभु कुमार शाह भी यूनियन में रहकर लोगों की सेवा करते रहते हैं और लोगों की हितों की रक्षा के लिए लड़ते रहते हैं इसी को देखते हुए उन्हें अध्यक्ष पद पर नवाजा गया है