प्रदेश युवा सेना ने 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दे, फूंका आतंकवाद का पुतला
अनूपपुर। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008, भारतीय इतिहास का वह काला दिन है जिस दिन कायर आतंकियो ने मंबई के ताज होटल मे पहुँच, निहत्थे नागरिको पर हमला कर दिया,जिसमे कई मासूम नागरिको को अपनी जान गँवानी पडी। मुंबई आतंकी हमले को आज 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक लोगो के जख्म हरे है, 26 नवंबर के उस खौफनाक मंजर को याद कर हर भारतीय नागरिक सहम उठता है, पाकिस्तान से आए आतंकियो की कायराना हरकत से इस हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों सहित 166 लोगों की जान चली गई थी और 400 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए थे। 26/11 की 15 वी वर्षी पर पसान नगर पालिका क्षेत्र के भालूमाड़ा मजदूर चैक तिराहे पर भालूमाडा थाना के एसआई पूरन लिल्हारे, एवं उनके साथ एस आई राघव बागरी, कांस्टेबल ऋषि पासी, करमजीत सिंह ने दीपक जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की उनके साथ नगर के व्यापारी बंधु, नगरवासियों सहित प्रदेश युवा सेना के सभी सदस्य मुख्य रुप से  पंकज कुमार पांडेय, टोनू सिंह, वीर, कुंवर सिंह, बिलाल खान, अमित सिंह, रवि जयकर, राजेंद्र रौतेल, जिम्मी सिंह, नूर, अरविंद मिश्रा, संजय सिंह, बृजभान सिंह, सैम खान, किशन तिवारी, कोदू मिश्रा, अल्काम, पीयूष सिंह राजपुताना, पुनीत तिवारी, रवि जयकर, मुकेश शर्मा, आफताब, शुभ सिंह, मोबिन अहमद, जावेद, विवेक तिवारी टुडू, कामता पटेल, आरिफ,रोशन, भूपेश शर्मा, जितेंद्र केवट, राजेश केवट, सोनू खटीक, सिंकु, इकरार, इंदु, ललित पांडेय, महनवाज एवं क्षेत्र की जनमानस की उपस्थित मे पुष्प अर्पित कर, आतंकवाद का पुतला जलाया गया और साथ ही मोमबत्ती जलाकर 2 मिनट का मौन रख सभी शहीदो को श्रद्धांजली अर्पित की गई।