घर से महाविद्यालय अनुपपुर के लिए निकली छात्रा हुई लापता, परिजनो ने कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत  
16 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली माता-पिता का रो-रो कर है बुरा हाल

 जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र के ग्राम पाली की रहने वाली मीना पनिका घर से बस के द्वारा 17 अगस्त को माता-पिता से महाविद्यालय अनूपपुर के जाने लिए कहकर निकली थी लेकिन जब वह देर शाम तक घर नही पहुची तब परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन अगले 24 घंटे में उसका कोई सुराग न मिलने पर उनके द्वारा कोतवाली अनूपपुर पुलिस को उसके लापता होने की षिकायत की गई और पुलिस अधीेक्षक को भी कार्यालय पहंुचकर बताया गया जिसके बाद छात्रा मीना पनिका के गुमषुदा होने की पुलिस के द्वारा 19 अगस्त को रिर्पोट दर्ज की गई। लेकिन आष्र्चय की बात है कि 16 दिन बीतने के बाद भी कोतवाली अनूपपुर पुलिस छात्रा को खोज पाने में नाकाम है। ऐसे मामलो में उसकी संजीदगी इसी से सामने आ रही है। 
अनूपपुर।  जिस भी माता-पिता की 18 वर्षीय बालिग लाडली लापता होती है उसका का दर्द शायद उनके अलावा कोई और नही समझ सकता भले ही पुलिस यह कहे की वह निर्बल की ताकत है और बेटियों की रक्षक है लेकिन यहा 16 दिनों से लापता छात्रा का कोतवाली अनूपपुर पुलिस सूचनातंत्र के इस दौर में भी पता लगाने में नकाम है समझ के परे है। दरसअल जिले के थाना भालूमाडा क्षेत्र के ग्राम पाली की रहने वाली मीना पनिका घर से बस के द्वारा 17 अगस्त को माता-पिता से महाविद्यालय अनूपपुर जाने के लिए कह कर निकली थी लेकिन जब वह देर शाम तक घर नही पहुची त बवह परेषान होकर उसके साथ में पढने वाली उसकी सहेलियों से पुंछ-तांछ के लिए अनूपपुर पहुचे जहा उन्हें पता चला कि छात्रा महाविद्यालय अनूपपुर पहुची ही नही। उसके बाद उनके द्वारा अपने परिचितों व रिष्तेदारों के यहां अगले 24 घंटे तक तलास की फिर भी उसका कुछ पता नही लगा जिसके बाद उनके द्वारा कोतवाली अनूपपुर पहुचकर नगर निरीक्षक को षिकायत करने के साथ ही सारी दास्तां पुलिस अधीक्षक को बताई जिसके बाद उसके गुमषुदगी की रिर्पोट दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी अब तक तलास कर रही है। 
परिजनो का हाल-बेहाल 

 


बीते 16 दिनों से जिसकी बालिग लाडली का पता न लग राि हो उसके परिजन की हात क्या हागी उनसे बेहतर कोई नही समझ सकता अपनी लाडली की तलास में 17 अगस्त से लेकर अब तक पिता लगातार उसे ढूढंने के साथ ही हर दिन कोतवाली अनूपपुर में उसके बारे में क्या कुछ पुलिस को सुराग मिला कि नही पता करने के लिए हर दिन हाजरी लगा रहा है पुलिस का भी हाजिर सा जबाव मिलता है कि जैसे ही उसके बारे में कुछ सुराग लगेगा तो वह जरूर बताएगंे जानकारी बहरहाल इस बीच परिजनों का घर पर रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी बताया परिजनों ने 
लापता मीना पनिका के पिता राम प्रसाद पनिका ने बताया की उन्होने पुलिस को दी षिकायत में स्पष्ट बताया था कि उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि प्रिंस शर्मा नाम का लड़का मनेन्द्रगढ़-अनूपपुर-शहडोल के लिए चलने वाली पक्षीराज बस में कण्डेक्टर है। अकसर मीना की बातचीत उससे होती थी।लापता होने के दिनाॅक 17 अगस्त को प्रिंस शर्मा उसी बस में था उधर मीना को काॅलेज जानने वाली छात्राओं ने उसके पिता को बताया था कि प्रिंस शर्मा अक्सर कॉलेज भी मीना पनिका के साथ आना जाना करता था, ऐसे में मीना के पिता को पूर्ण विश्वास है कि प्रिंस शर्मा उनकी लड़की को बहला फुसला कर कही ले गया है।  अपनी लाडली मीना पनिका की तलास कर रहा पिता अब पुलिस से केवल यह पता लगाने की उम्मीद में है कि वह जीवित है कि नही इतना तो उसे बता दिया जाए।  
संजीदा नही दिख रही पुलिस
यह सब कुछ जानने के बाद भी कोतवाली अनूपपुर पुलिस अब तक प्रिंस शर्मा को हिरासत में लेकर पूंछ-तांछ तक नही कर पाई है जो अपने आप में पुलिस की ऐसे मामलो में संजीदगी को दर्षाता है। जबकि यही पुलिस अपने आप को निर्बलों की ताकत बताती है। वही लाडली भंजियों के मामा प्रदेष के मुखिया षिवराज सिंह चैहान उनकी सुरक्षा और आत्म सम्मान कर रक्षा को लेकर पूरे समय कसीदे पढ़ते है और यहां पुलिस लापता मामा की भांजी को तलासने में अब तक एक कदम भी 16 दिनों में नही बढ़ा पाई है। जबकि पुलिस चाहती तो तत्काल प्रिंस शर्मा के मोबाइल नम्बर को लोकेषन में डालकर उसे पकड सकती थी लकिन ऐसा क्यों पुलिस ने नही किया यह तो वही बता सकती है। इस मामले को देखने के बाद लगता है कि यहां पुलिस गुमषुदगी की रिर्पोट दर्ज करने के बाद अपनी जिम्मेदार  पूर्ण कर चुकी है।
इनका कहना है
मामला गम्भीर है पुलिस तलास कर रही है जल्द ही गुमषुदा बालिका का पता लगाकर परिजनों को सूचित किया जाएगा। 
षिवकुमार सिंह 
अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष्क अनूपपुर