आज जिले के 5 लाख 30 हजार से ज्यादा 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कोतमा में 16, अनूपपुर 5 उम्मीदवार मैदान में महिला और युवा मतदाता रहेगें निर्णायक भूमिका में

आज जिले के 5 लाख 30 हजार से ज्यादा 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कोतमा में 16, अनूपपुर 5 उम्मीदवार मैदान में
महिला और युवा मतदाता रहेंगे निर्णायक भूमिका में
इन्ट्रो- मध्य प्रदेश के 16 वीं विधानसभा के लिए अनूपपुर जिले के तीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 31 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 17 नवम्बर को जिले की 5 लाख 30 हजार 697 कुल मतदाताओं द्वारा ईवीएम का बटन दबाकर किया जाएगा मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सुगह साढे 5 बजे राजनीतिक प्रतिनिधियों के सामने माॅक पोल कराया जाएगा जिला निर्वाचन अधिकारी आषीष वषिष्ट ने बताया कि मतदान के लिए कुल 699 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इस बार जिले में कुल मतदाताओं में से 56 प्रतिषत मतदाताओं की संख्या युवा और महिला मतदाताओं की है दोनो प्रमुख राजनीतिक पार्टियों ने इसी वर्ग को लुभाने की विभिन्न प्रकार की रेवड़ियां बाटने का सब्जबाग दिखाया है और जिले में इन्ही मतदाताओं का रूझान निर्णायक भूमिका में दिखेगा।
अनूपपुर। यह पहली बार होगा कि 17 नवम्बर 2023 को मध्यप्रदेष विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान में ब्रम्हाण, बनिया, ठाकुर, दलित, आदिवासी, मुस्लमान, जयासवाल, जैन, सिक्ख, अल्पसंख्यक, अगड़े, पिछडे, अमीर-गरीब पर वोट नही पड़ेगे इस बार तो राजनीतिक पार्टियों के घोषणा पत्र को माने तो प्रदेष की लगभग आधी आबादी चाहे उसे बेटी रानी कहे या लाड़ली बहना यही तय करेगी उम्मीदवारों का भविष्य इसीलिए मध्यप्रदेष में सत्ता धारी दल भाजपा की सरकार ने महिलाओं को आकार्षित करने वाली कई योजनाओं की घोषण की तो वही कांग्रेस पार्टी ने भी भाजपा सरकार की महिलाओं से संबंधित योजनाओं की काट अपने वचन पत्र में प्रमुखता से लिखा है निष्चित ही अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभाओं अनूपपुर, कोतमा और पुष्पराजगढ़ में भी वहा की जनता की माने तो इस बार बिटिया रानी या लाड़ली बहने निर्णायक भूमिका में है।
महिला शक्ति के आर्षीवाद के वगैर जीत सम्भव नही
अनूपपुर जिले में इस बार का विधानसभा चुनाव बहुत ही रोचक रहेगा। एक तरफ, जहां युवा वोटरों की संख्या काफी होने के कारण इनके वोट उम्मीदवारों की जीत हार तय करेगा। इसी तरह, जिले की तीनों विधानसभाओं में महिलाओं का दबदबा अधिक रहेगा। दरअसल इस बार वोटिंग लिस्ट में 21 साल से 59 साल तक की महिलाओं का आंकड़ा बढ़ा है। जिले की तीनों में विधानसभाओं में इस आयु वर्ग की 73 हजार 393 महिलाएं हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। जबकि, 21 से 59 उम्र की लाड़ली बहनों की संख्या 1 लाख 24 हजार हैं। कुल मिलाकर 5 लाख 30 हजार 697 कुल मतदाताओं में 2 लाख 63 हजार 607 महिला मतदाता है। बताया जा रहा है कि आबादी के हिसाब से पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा है। यहां पर 1 लाख 4 सौ 98 पुरूष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 सौ 25 है। वही अनूपपुर विधानसभा में कुल पुरूष मतदाता 90 हजार 5 सौ 50 मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या 88 हजार 2 सौ 77 है। और वही कोतमा विधानसभा में 76 हजार 31 पुरुष मतदाता की तुलना में महिला मतदाता की संख्या 74 हजार 5 सौ 5 है। शायद यही एक कारण है हर पार्टियां महिलाओं को एक वोट बैंक की तरह देख रही है यह अलग बात है वह उन्हें अधिकार देने के बजाए तरह-तरह के प्रलोभन देकर वोट प्राप्त करने की जुगत पर लगी रहती है। और यही एक कारण है कि प्रत्याशियों की हार-जीत में महिलाओं की वोटिंग का असर ज्यादा रहेगा।
युवा मतदाता बनाएंगे प्रत्याशियों की किस्मत
इस बार वह मतदाता जो विधानसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उनके हाथ में प्रदेश के साथ-साथ अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभाओं का के प्रत्याशियों का भविष्य है ऐसा हम इसलिए कह रहे है। कि अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा को मिला करके 22 हजार 2 सौ 44 मतदाता 18 से 19 वर्ष की आयु के है। जिसमें महिला मतदाता की संख्या 10 हजार 5 सौ 10 है। वही हम 20 साल से 29 वर्ष के आयु के मतदाता की संख्या को देखे तो यह तीनों विधानसभा मिलाकर 1 लाख 30 हजार 7 सौ 56 है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 65 हजार 1 सौ 24 है। राजनीति में वैसे तो 60 साल की उम्र भी युवा होती है लेकिन सामान्यतः 40 वर्ष के मतदाताओं को युवा मतदाता की श्रेणी में गिना जाता है और अगर हम 30 वर्ष से लेकर 39 आयु तक के मतदाताओं की संख्या देखे तो जिले के तीनों विधानसभा में इस आयु वर्ग के मतदाता की संख्या 1 लाख 4 हजार है जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 69 हजार 9 सौ 9 है। इस तरीके से अगर हम 18 से लेकर के 39 वर्ष तक के कुल मतदाताओं की संख्या पर विचार करे तो कोतमा विधानसभा में 85 हजार 76 मतदाता इस आयु वर्ग में आते है जो कुल मतदाता 1 लाख 50 हजार 5 सौ 42 जो कुल मतदाताओं की 56 प्रतिषत से अधिक है वही पुष्पराजगढ़ विधानसभा में इस आयु वर्ग के 1 लाख 13 हजार 52 मतदाता है जो कुल मतदाताओं की 2 लाख 1 हजार 3 सौ 25 के अनुपात में 56 प्रतिषत से अधिक है। वही अनूपपुर विधानसभा में भी कमोवेष यही स्थिति है यहां पर 18 वर्ष से लेकर 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 1 लाख 1 सौ 44 मतदाता है। जो कुल मतदाता 1 लाख 78 हजार 8 सौ 30 के 56 प्रतिषत है। इस प्रकार यह कहां जा सकता है कि जिस तरफ युवा मतदाता की बहेगी बहार वही प्रत्याशी विजय का राजतिलक करंेगा।