जबड़े में लगी थी गंभीर चोट, इलाज के दौरान तोड़ा दम
अनुपपुर। जिले के जैतहरी थाना क्षेत्र में रविवार को छत से गिरने से 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला के जबड़े में गंभीर चोट होने की वजह से मृत्यु हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेज दिया है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृत महिला के भाई दिनेश कोल ने बताया कि वे खेती-मजदूरी का काम करता है। पोड़ी-चोड़ी जाने के लिए घर से बाहर रोड पर खड़ा था कि तभी मां की घर की तरफ से आवाज आई कि सुशीला कोल (मृतिका) छत से नीचे गिर गई। जिसे तुरंत ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतहरी ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।