श्यामवती की मौत का सौदा खनन माफिया ने किया 25 हजार में,सब को पता है मौत कैसे हुई दबाने का प्रयास,rkexpose जल्द करेगा इस मौत में बड़ा खुलासा,गरीब के मौत की कीमत 25 हजार ये कैसे सिस्टम है 
अनूपपुर - ग्राम पंचायत पौनी में दिनांक तीन मार्च को अवैध खदान धसकने से श्यामवती की मौत के मामले में खनन माफिया अजय जायसवाल उर्फ अज्जू ने ऐसा जाल बिछाया  की सब कुछ सामान्य साबित कर दिया और पूरा का पूरा सिस्टम मुह के बल धरासाई हो गया पर rkexpose इस पर बड़ा खुलासा कर रहा है और  जल्द ही इस पूरे मामले में ऐसा खुलासा करेगा जो चौंकाने वाला होगा अभी हम जो बताने जा रहे है आप भी जानकर हैरान हो जायेंगे मृतिका श्यामवती पति कोठारी सिंह निवासी पौनी की मौत की कीमत खनन माफिया ने 25 हजार लगाई इस पूरे मामले में सरपंच पौनी,सचिव, के प्रयास से पहले तो अंतिम संस्कार के लिए उक्त परिवार को पांच हजार की राशि दी गई इसके बाद सरपंच सचिव के दबाव बनाने पर उक्त खनन माफिया अजय  जायसवाल उर्फ अज्जू ने 25 हजार रुपये अपनी तरफ से और 25 हजार सरपंच सचिव ने आपसी चंदा कर के उक्त परिवार को पचास हजार उस वक्त दिया जब हम कल इस खबर को कर रहे थे तभी ये पचास हजार रुपये मृतिका के परिवार को मिले,सबसे दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है इस पूरे मामले का  अगर खदान में घटना घट गई थी जैसा कि हमारे सूत्र बताते है कि ये खदान मृतिका के जमीन पर ही संचालित थी और इसका पत्थर अजय जायसवाल अपने क्रेशर के लिए लेता था एक बरगी मान लेते है की घटना घट गई थी तो उक्त महिला का पुलिस को जानकारी दे कर पोस्टमार्डम करा देना चाहिए था ताकि उक्त परिवार को जो सरकार से मिलने बाली एक बड़ी मदद मिल पाती पर खनन माफिया ने परिवार को गुमराह करते हुए आनन फानन में मृतिका का अंतिम संस्कार करवा दिया और अब इस पूरे मामले में एक तरफ जहां परिवार पर घटना को छुपाने का दबाव बनाया जा रहा है वही इस खनन माफिया ने इस तरफ क्षेत्र में अपना दबदबा कायम किया है कि प्रशासन की आंख कान कहलाने वाले पंचायत कर्मियों को पूरी घटना की जानकारी है पर उन पर भी इतना दबाव है कि कुछ भी बोलने।से कतरा रहे है जबकि पूरे घटना क्रम की जानकारी है,वही जैसे ही हमने इस पूरे मामले का खुलासा कल किया उसके बाद से ही खनन माफिया अपना जोर जुगाड़ लगाने में लग गया और लगातार इस मामले को यही मृतिका महिला की तरह दफन करने में आमादा है अब प्रशासन को तय करना है कि आखिर इस खनन माफिया पर कार्यवाही कब होती है श्यामवती के गुनहगार को आखिर कब सजा मिलेगी यही मौत अगर किसी और जगह होती तो क्या इस मामले को इसी तरह दबा दिया जाता अंचल के सारे आदिवासी नेता मृतक के साथ कंधे से कंधा मिला कर चलने तैयार दिखते मगर इस मौत के मामले में न तो स्थानीय विधायक फुन्देलाल,स्थानीय शहडोल लोकसभा की सांसद हिमाद्री सिंह सहित कोई भी नेता इस मृतक महिला को न्याय दिलाने नही आया आगे