स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा दी जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी

उमरिया- महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रदेश स्तर पर लागू की गई है। योजना के अंतर्गत पात्र महिलाओं को राशि रूपये 1000 रूपये प्रतिमाह उनके स्वयं के आधार लिंक्ड डीबीटी-इनबैल्ड बैंक खाते में शासन द्वारा  जमा की जायेगी ।
स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की जानकारी दी जा रही है तथा योजना का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उनके द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत शिविर के मध्यम से माध्यम से आवेदन भरने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।