मां नर्मदा की शुद्ध पवित्र निर्मल अविरल जलधारा बहती रहे इसमें कूड़ा करकट ना डालें --मंत्री इंदर सिंह परमार

मां नर्मदा की शुद्ध पवित्र निर्मल अविरल जलधारा बहती रहे इसमें कूड़ा करकट ना डालें --मंत्री इंदर सिंह परमार
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागी छात्र छात्राओं के साथ स्वच्छता अभियान मे किया श्रमदान
मंत्री परमार ने लगाई नर्मदा में आस्था की डुबकी मंदिर में किया दर्शन पूजन अर्चन
अमरकंटक में महाविद्यालय खोले जाने मुख्यमंत्री से चर्चा कर कार्यवाही का दिया आश्वासन
अमरकंटक। मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने आज पुण्य सलिला मां नर्मदा जी के रामघाट दक्षिण तट में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रशिक्षणा हेतु आए छात्र-छात्राओं के साथ नर्मदा स्वच्छता अभियान में साथ रहकर श्रमदान किया तथा पतित पावनी मां नर्मदा जी का जल निर्मल रहे स्वच्छ रहे पवित्र रहे कूड़ा कचरा ना डालें का संदेश दिया उन्होंने कहा कि नर्मदा प्रदेश की जीवन दायिनी है उनसे ही फसल लहलहाती है हम सब का दायित्व है कि नर्मदा जी की शुद्धता पवित्रता बनी रहे कचरा ना डालें । राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 600 से भी अधिक छात्र-छात्राओं एवं अधिकारी कर्मचारियों ने नर्मदा नदी के रामघाट उत्तर एवं दक्षिण तट में तथा पुष्कर बांध तक स्वच्छता अभियान कार्यक्रम चलाया उक्त कार्यक्रम में मंत्री महोदय भी छात्र-छात्राओं के साथ जोश उत्साह के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कचरा निकाला तथा घाट की पटरी पर झाड़ू लगाया इससे छात्र-छात्राओं में अभूतपूर्व उत्साह उमंग जोश खरोश देखने को मिला सभी छात्र-छात्राएं मंत्री के साथ तसला फावड़ा बोरी में कचरा भरा ट्रैक्टर ट्राली में डालते रहे ।
नर्मदा नदी के स्वच्छता अभियान के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा किए गए श्रमदान के बाद उन्होंने नर्मदा नदी में नौकायन भी किया तथा नर्मदा नदी में आस्था की डुबकी लगाई स्नान किया तत्पश्चात मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने नंगे पैर चलकर मां नर्मदा जी की उद्गम स्थल मंदिर में दर्शन पूजा दर्शन किया तथा प्रदेशवासियों के खुशहाली की कामना ।
उच्च शिक्षा एवं आयुष विभाग के मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने अमरकंटक नगर के वरिष्ठ पत्रकारॊं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सहजता सरलता विनम्रता के साथ उत्तर दिया ।
मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद पटेल जी के क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जनता द्वारा दिए गए आवेदन पत्रों मांग पत्रों के संबंध में भिखारी के बयान का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि उनका आशय ऐसा नहीं था वह तो मांगने की नहीं बल्कि देने की क्षमता हो ऐसा आशय था।
लंबे समय से पत्रकारों द्वारा सरकार की आयुष्मान योजना का स्वास्थ्य लाभ तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ दिलाए जाने विषयक प्रश्न पर इस पर चर्चा कर कार्यवाही किए जाने की बात दोहराई तथा पवित्र नगरी अमरकंटक में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय खोले जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा कार्यवाही किए जाने की बात कही।
नर्मदा तट में स्वच्छता अभियान के श्रमदान कार्य में प्रमुख रूप से श्री मनोज अग्निहोत्री, श्री राहुल सिंह परिहार, श्री अभिमन्यु सिंह , डॉ प्रकाश गढ़वाल डॉ विजय वर्मा डॉक्टर अनंत सक्सेना डॉक्टर हरिशंकर कंसाना डॉक्टर अरुण कुमार चौरसिया श्रीमती शीतल रावत डॉ अपर्णा सिंह डॉक्टर हिंदू सिंह छाबड़ा डॉक्टर हेमलता वर्मा डॉक्टर मनोरमा चौहान नायब तहसीलदार कौशलेंद्र शंकर मिश्रा हल्का पटवारी अमरकंटक अश्वनी तिवारी सहायक उप निरीक्षक पी धनंजय अमरकंटक नगर के वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी तथा श्रवण उपाध्याय उपस्थिति एवं शामिल रहे ।