माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 का पल प्रतिपल कार्यक्रम 
तीन दिवसीय आयोजन में नागरिकों, श्रद्धालुओं, तथा पर्यटकों से सहभागिता करने की  अपील

 अनूपपुर / माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 का शुभारम्भ 15 फरवरी 2024 को अमरकंटक में होगा। यह महोत्सव 17 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उक्ताषय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़  दीपक पाण्डेय ने बताया है कि 15 फरवरी को अमरकंटक के मैकल पार्क में प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम, प्रातः 8 से 10 बजे तक शंभुधारा से सोनमूड़ा तक ट्रेकिंग कार्यक्रम, प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नर्मदा मंदिर से दीनदयाल चौक तक मां नर्मदा शोभायात्रा का आयोजन, मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में दोपहर 1ः00 बजे से अखण्ड कीर्तन, शाम 4 बजे से अमरकंटक स्थित रामघाट में माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ, शाम 6ः30 बजे से शाम 7ः30 बजे तक मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती, शाम 7ः30 बजे से रामघाट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। 16 फरवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक अमरकंटक के मैकल पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम, प्रातः 8 बजे से मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में पूजन एवं हवन, प्रातः 8 से 10 बजे तक शंभुधारा से सोनमूड़ा तक ट्रेकिंग कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे से नर्मदा मंदिर प्रांगण में कन्या भोजन एवं भण्डारा, शाम 6ः30 बजे से शाम 7ः30 बजे तक नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती तथा शाम 7ः30 बजे से अमरकंटक के रामघाट में सांस्कृतिक संध्या अंतर्गत भोपाल की सुश्री दुर्गा मिश्रा एवं साथी कलाकारों द्वारा नृत्य नाटिका कथक शैली, मुम्बई के  चरणजीत सिंह सोढ़ी एवं साथी कलाकारों द्वारा भक्ति गायन एवं विविधा कला अकादमी भोपाल द्वारा माँ नर्मदा आधारित प्रस्तुति दी जाएगी। 17 फरवरी को प्रातः 7 से 8 बजे तक मैकल पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम, प्रातः 8 से 10 बजे तक रामघाट में स्वच्छता अभियान, प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक शम्भुधारा से सोनमूड़ा तक ट्रेकिंग कार्यक्रम, शाम 6ः30 बजे से शाम 7ः30 बजे तक नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती, शाम 6ः30 बजे से रामघाट में स्थानीय लोककला का मंच तथा शाम 7ः30 बजे से रामघाट में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरूस्कार वितरण का आयोजन किया जाएगा। अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ श्री दीपक पाण्डेय ने नागरिकों, श्रद्धालुओं, तथा पर्यटकों से माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 के तीन दिवसीय कार्यक्रम में सहभागिता की अपील की है।