पुत्र के बाद दूसरे दिन जोहिला नदी में ही मिला मा का मिला शव

उमरिया जिले के पाली थानाक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया जोहिला नदी के ग्वारी घाट में एक महिला का शव पड़े होने की सूचना पाली पुलिस को किसी वक्ती के द्वारा दी गई जिसके बाद पाली पुलिस मौके पर पहुची और शव की शिनाख्ती में जुट गई इसी दौरान बुधवार को नौरोजाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत जोहिला नदी में 5 वर्षीय मासूम का शव पम्प हाउस के पास मिला था जिसके बाद नौरोजाबाद पुलिस ने मासूम की शिनाख्त की थी जो की ग्राम दैगमा थाना नौरोज़ाबद का होना पाया गया था मासूम के शव मिलने के बाद पता चला था की 5 वर्षीय मासूम की माँ अपने बच्चे के साथ 8 अक्टूबर को सुबह निकली थी जिसके बाद 9 अक्टूबर को बच्चे अंकुश का शव जोहिला नदी के पम्प हाउस के बाद मिला था लेकिन मा का कही कोई पता नही चल रहा था नौरोजाबाद पुलिस मा की  तलाश में जुटी थी इसी दौरान गुरुवार को एक अज्ञात महिला का शव पाली पुलिस को मिलते ही पाली पुलिस ने दोनों घटना को जोड़ते हुए नौरोजाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही नौरोजाबाद पुलिस उक्त पुत्र के परिजनों को लेकर घटना स्थल पहुची और शव का शिनाख्त करवाया तो महिला की पहचान पुत्र के मा के रूप में हुई पुलिस ने बताया की जिस महिला का शव ग्राम सलैया के जोहिला नदी में मिला है वह ग्राम दैगमा की रहने वाली थी जिसका नाम द्रोपती पति सियाराम उम्र 39 वर्ष जो की अपने बहन के साथ रहती थी दिनांक 7 अक्टूबर को रात खाना खाकर सभी सो गए थे वही अगली सुबह से महिला अपने 5 वर्षीय बच्चे के साथ बिना बताए कही चली गई थी जिसका शव आज नदी में क्षत विक्षत अवस्था मे पाया गया है कयास लगाए जा रहे है की सम्भवतः महिला अपने बच्चे के साथ नदी में कूदकर आत्महत्या की है जहां महिला का शव पानी मे बहते हुए नौरोजाबाद थाना क्षेत्र से लगभग 8 किलोमीटर आगे बह गया होगा फिलहाल  पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच आरम्भ कर दी है अब जांच के बाद ही तथ्य सामने आ सकेगा की आखिर महिला ने क्यु इतना बड़ा आत्मघाती कदम उठाया जिसमे उसकी और उसके बच्चे की जान चली गई।