मां नर्मदा उद्गम मन्दिर में दर्शन कर कन्यापूजन, भंडारे मे हुए शामिल- दिलीप जायसवाल
अमरकंटक। अनूपपुर/मध्यप्रदेश शासन के कुटीर ग्रामोद्योग स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल रविवार, 31 दिसम्बर को सपत्नीक मां नर्मदा जी के दर्शन-पूजन करने अमरकंटक पहुंचे। जिलाध्यक्ष रामदास पुरी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमचंद यादव, मनोज द्विवेदी, रामगोपाल द्विवेदी, अरुण सिंह ,अंबिका तिवारी, रोशन पनाडिया के साथ  प्रदेश एवं जिलेवासियों की सुख, समृद्धि की मंत्री दिलीप जायसवाल ने प्रार्थना की। पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने नर्मदा उद्गम स्थल पर मां नर्मदा के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेश एवं जिलेवासीयो के सुख, समृद्धि की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात उन्होंने मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन किया तथा कन्या भोज कराया। इस दौरान मंत्री श्री जायसवाल ने यहाँ अनौपचारिक वार्ता में कहा कि अमरकंटक को शक्तिलोक बनाने हेतु की गयी घोषणा अवश्य पूर्ण होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री मोहन यादव के कुशल नेतृत्व में विकसित भारत के निर्माण हेतु कार्य करेगें।  मां  नर्मदा उद्गम मन्दिर में पूजन के बाद परिसर में कन्यापूजन और भंडारे में वे शामिल हुए। श्री जायसवाल से मन्दिर परिसर में पुष्पराजगढ के विधायक फुन्देलाल सिंह ने सौजन्य भेंट कर क्षेत्र के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। इसके पश्चात वे कल्याण सेवा आश्रम में समाजसेवी संत हिमाद्री मुनि से भेंट किये। मृत्युंजय आश्रम में जा कर परमपूज्य गुरुजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात वे अरंडी संगम स्थित गुफा आश्रम में शारदा कन्या विद्यापीठ की सैकडों कन्याओं द्वारा नर्मदाष्टकम के पाठ में शामिल हुए। श्री जायसवाल श्री नर्मदे हर सेवा न्यास पहुंचे। इस अवसर पर डा रजनीश पाण्डेय, टी के दास, केदार महाराज, डा धीरेन्द्र तिवारी गजेन्द्र सिंह, सत्यनारायण सोनी, हनुमान गर्ग, नितिन सिरौटिया, विजय राठौर, जगदीश पाण्डेय, श्यामनारायण शुक्ला, उमाशंकर पाण्डेय, श्रवण उपाध्याय, रामनारायण उर्मलिया, सूरज साहू, रुपेश द्विवेदी, राधे श्याम उपाध्याय, श्रीमती अंजना कटारे, बबिता सिंह, विक्की द्विवेदी, सोनू द्विवेदी, वंदना मिश्रा के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।