माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 का शुभारम्भ आज से अमरकंटक में गूंज रहा नर्मदे हर का नारा
(श्रवण उपाध्याय)
अमरकंटक।
तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव 2024 का शुभारम्भ 15 फरवरी 2024 को अमरकंटक में होगा। यह महोत्सव 17 फरवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उक्ताषय की जानकारी देते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी पुष्पराजगढ़ दीपक पाण्डेय ने बताया है कि मां नर्मदा जन्मोत्सव के तीन दिवसीय आयोजन के तहत 15 फरवरी को अमरकंटक के मैकल पार्क में प्रातः 7 से 8 बजे तक योगाभ्यास कार्यक्रम, प्रातः 8 से 10 बजे तक शंभुधारा से सोनमूड़ा तक ट्रेकिंग कार्यक्रम, प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नर्मदा मंदिर से दीनदयाल चैक तक मां नर्मदा शोभायात्रा का आयोजन, मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में दोपहर 1ः00 बजे से अखण्ड कीर्तन, शाम 4 बजे से अमरकंटक स्थित रामघाट में माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ, शाम 6ः30 बजे से शाम 7ः30 बजे तक मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में महाआरती, शाम 7ः30 बजे से अमरकंटक स्थित रामघाट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में नागरिकों, श्रद्धालुओं, तथा पर्यटकों से सहभागिता करने की अपील की गई है।
अमरकंटक मां नर्मदा जयंती महोत्सव 15 से 17 फरवरी तक होगा आयोजन


मां जगत जननी माता नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में मां नर्मदा जी के प्रकटोत्सव कार्यक्रम 15 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 तक बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास और उत्साह के साथ पूरे अमरकंटक नगर क्षेत्र में मनाया जा रहा है। मां नर्मदा जयंती के कार्यक्रम के लिए अनूपपुर जिले के कलेक्टर महोदय आशीष वशिष्ठ के नेतृत्व में एवं पुष्पराजगढ़ एसडीम महोदय दीपक पांडेय के संरक्षण में पूरे नगर में तैयारी बड़े जोरों शोरों से चल रही है, जहां प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत लगा रखी है, वही स्थानीय नागरिकों, युवाओं, महिलाओं ने मां नर्मदा जयंती के लिए अपनी-अपनी तैयारीया शुरू कर दी है। नगर के युवाओं के द्वारा पूरे नगर में साज सज्जा का कार्य किया जा रहा है। वहीं स्थानीय प्रशासन नगर परिषद अमरकंटक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चैन सिंह परस्ते एवं उपयंत्री देवल सिंह बघेल जी के नेतृत्व में पूरे नगर की साफ सफाई और नगर की सजावट में लाइटिंग, टेंट की व्यवस्था और जगह-जगह पर होल्डिंग की लगाने की कमान अपने हाथों में ले रखी है। इसी तरह अमरकंटक विकास प्राधिकरण एवं नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के द्वारा पूरे मंदिर प्रांगण को रंग रोगन का काम एवं लाइटिंग का काम सब इंजीनियर सुमित चौकसे के तत्वाधान में पूरे जोश के साथ किया जा रहा है। पूरे नगर में एक अतिरिक्त उत्साह का वातावरण का माहौल बना हुआ है। नर्मदा जयंती कार्यक्रम तीन दिवसीय चलेगा जिसमें प्रथम दिवस माता श्री नर्मदा जी की भव्य विशाल शोभायात्रा श्री नर्मदा मंदिर प्रांगण से होते हुए पंडित दीनदयाल चैक से वापस पूरे नगर भ्रमण पश्चात पुनः नर्मदा मंदिर प्रांगण अमरकंटक में समाप्त होगी, तत्पश्चात अखंड संकीर्तन श्श्ओम नमो नर्मदा माई रेवा-पार्वती वल्लभ सदा शिवा का आयोजन प्रारंभ होगा जो अखंड 24 घंटा चलेगा उसके पश्चात शाम 5ः30 से सारेगामा फिल्म शरद शर्मा का विशेष रात्रि जगराता का आयोजन भी होगा एवं 16 तारीख नर्मदा जयंती के पावन पर्व दिवस पर माता श्री नर्मदा जी का विशेष श्रृंगार के उपरांत पूजन अर्चन के बाद विशाल कन्या पूजन, प्रसाद वितरण कर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को विशाल भंडारे रूपी प्रसाद का आयोजन समिति के द्वारा किया जायेगा। संध्या कालीन उद्गम स्थल कुण्ड में माता श्री नर्मदा जी की महाआरती श्री नर्मदा मंदिर के प्रधान पुजारियों के द्वारा किया जायेगा एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी संस्कृति विभाग के द्वारा किया जा रहा है एवं इसी तरह कार्यक्रम के अंतिम दिवस 17 तारीख को भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री नर्मदा प्रकटोत्स्व समिति के द्वारा किया जाएगा। श्री नर्मदा जन्मोत्सव समिति के सदस्यों के द्वारा माता नर्मदा जी की कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति बनाए जाने की अपील भी स्थानीय एवं जिले के तथा प्रदेश के नागरिकों से की है।
नर्मदा जन्मोत्सव के निर्झरिणी महोत्सव के तहत भक्ति गायन


पवित्र नगरी अमरकंटक में मां नर्मदा जन्मोत्सव 2024 के तहत आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पवित्र मां नर्मदा के प्रति धन्यता का उत्सव 16 फरवरी 2024 को निर्झरणी महोत्सव रामघाट, अमरकंटक में शाम 6ः30 बजे से सारेगामा फेम शरद शर्मा की सुरमयी पुष्पांजलि कार्यक्रम तथा सुश्री दुर्गा मिश्रा एवं साथी भोपाल द्वारा मां नर्मदा रू नृत्य नाटिका कथक शैली व चरणजीत सिंह सोढ़ी एवं साथी मुम्बई के द्वारा भक्ति गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग तथा जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों, श्रद्धालुओं, तथा पर्यटकों से सहभागिता करने की अपील की गई है।