नवोदय में फिट इंडिया सप्ताह आयोजित- श्रवण उपाध्याय

नवोदय में फिट इंडिया सप्ताह आयोजित- श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शिक्षा मंत्रालय व नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार विद्यालय के प्राचार्य एच. के. मीना के कुशल मार्गदर्शन एंव नेतृत्व में ष्फिट इंडिया सप्ताहष् का पांचवां संस्करण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01 दिसंबर से 06 दिसंबर 2023 तक चलाया गया। इस अभियान में विभिंन्न खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख हैं फिट इंडिया शपथ, प्रश्नमंच, कविता, भाषण, निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता, योग, मेडिटेशन, फिटनेस टांक, जागरूकता रैली, शारीरिक क्षमता परीक्षण, सद्भावना क्रिकेट मैच एवं आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अतिरिक्त विद्यार्थीगण स्वदेशी खेलों में सहभागिता कर आंनदित हुए। इस शुभ अवसर पर प्राचार्य महोदय ने विद्यार्थियों, शिक्षकों को भी विभिंन्न खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शारीरिक व मानसिक फिटनेस का महत्व बताया। समापन अवसर पर उत्कृष्ट प्रतिभागियो को प्रशस्ति पत्र व पदक से सम्मानित भी किया गया। खेल शिक्षक कमलेश देवकते ने बताया की हमारे नवोदय विद्यालय में इस तरह के आयोजन साल भर अलग अलग अभियान के तहत चलते रहते है। अभियान को सफलता पूर्वक आयोजित व संचालित करने में सहयोगी समस्त शिक्षकों का आभार खेल शिक्षक कमलेश देवकते ने ह्दय से व्यक्त किया।