अमरकंटक में नए वर्ष के आगमन पर पहुंची भारी भीड़ हजारों की संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक पहुंचे उद्गम स्थल - श्रवण उपाध्याय

अमरकंटक में नए वर्ष के आगमन पर पहुंची भारी भीड़ हजारों की संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक पहुंचे उद्गम स्थल - श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में वर्ष 2023 की अंतिम बिदाई और वर्ष 2024 के आगमन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु, पर्यटक पहुंचे अमरकंटक स्कूलों की छुट्टियां, पर्व आदि कारणों से देश के अनेक प्रदेशों से तथा अमरकंटक के चारो दिशाओं के गांव, शहर से तीर्थ यात्री, पर्यटक, नर्मदा परिक्रमा वासी, चारो धाम यात्रा टूरिस्ट आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंच मां नर्मदा जी का दर्शन लाभ लिए आज हफ्तों से ज्यादा समय से अमरकंटक में लोग पहुंच कर मां नर्मदा उद्गम स्थल, मंदिर और यहां के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठा रहे है। खास कर नर्मदा मंदिर के बाद माई की बगिया, सोनमुड़ा, कपिलधारा, ज्वालेश्वर आदि स्थलों में भारी भीड़ देखी गई। कुछ स्थलों पर भीड़ की वजह से वाहनों की आवा जाही में परेशानी व पार्किंग के लिए भी यात्रियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ी। कुछ पर्यटक स्थलों पर प्रशासन की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण भी बाहर से आए वाहनों तथा टूरिस्ट जनो को कई बार पार्किंग स्थलों में तू-तू में में भी होता रहा। कई जगह होटल वाले रोड तक दुकान, कुर्सियां रख कब्जा किए हुए रखे थे, उस वजह से भी विवाद की स्थिति निर्मित हो रही थी । नए वर्ष 2024 के आगमन पर आज परिवार के अनेक सदस्यों सहित लोग जन, स्कूलों के बच्चे, टूरिस्ट, परिक्रमा वासी, पर्यटक आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंचे और सुबह से श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान पश्चात नर्मदा मंदिर दर्शन किए। इस हेतु आज घंटो कतार में लगकर देवी मां नर्मदा के दर्शन किए, पूजन किए और मंदिर प्रांगण में बने अनेक मंदिरों का दर्शन पश्चात अमरकंटक के अनेक धार्मिक, पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठाया। अमरकंटक में आज सुबह धुंध होने के कारण लोग सूर्योदय समय का लुफ्त नही उठा सके जिससे लोगो में मायूसी भी देखी गई। बिजुरी से शुक्ला परिवार बेटी आरजू और फुंनगा से पांडेय परिवार सब एक साथ नए वर्ष में पधारे अमरकंटक मां नर्मदा दर्शन समय चर्चा के दौरान बताया की अमरकंटक एक धार्मिक और पर्यटक नगरी है। निश्चित ही यहां लोगो का आना जाना बना रहता है। हम परिवार सहित यहां आए सो बहुत अच्छा लगा। बच्चे भी बहुत उत्साहित है। अमरकंटक में अनेक सुंदर जगह है जहां जाने पर मन रमणीय हो जाता है लोगो को भी आनंद आता है, प्रिय लगता है। मुख्य रूप से मंदिर, माई बगिया, सोनमूड़ा, कपिलधारा, ज्वालेश्वर धाम, कल्याण आश्रम, जैन मंदिर, यंत्र मंदिर आदि जगह देखने में बड़ा आनंद की अनुभूति होती है। अमरकंटक में और भी अनेक जगह यहां पर भ्रमण के लिए स्थल है जो बहुत ही रमणीय है। चिल्हारी ग्राम(बरही) से पधारे रमाकांत तिवारी ने कहा की अमरकंटक पूरा भ्रमण करना हो तो दो तीन दिन रुक कर किया जा सकता है। हम सभी को यंहा आने पर खूब आनंद आया।