पर्वों और त्योहारों के बाद नगर परिषद सफाई कर्मी खूब बहाते है पसीना 

*अमरकंटक नगर परिषद के चारो तरफ स्वक्षता पर रखनी पड़ती है बखूबी नजर*

अनूपपुर/अमरकंटक- मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में लगभग एक सप्ताह के अंतराल में लाखो भक्त , पर्यटक , नर्मदा परिक्रमा वासी मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली नर्मदा स्नान , दर्शन , भ्रमण आदि वजह से अमरकंटक पहुंचे । वर्ष 2023 का बीतता समय और वर्ष 2024 का आगमन पर लाखो लोग अमरकंटक पहुंचे। लोग यहा आकर नर्मदा स्नान किए , परिक्रमा वासी भक्ति में लीन नजर आए , लोग पर्यटक स्थलों पर भ्रमण कर आनंद उठाये। यह स्थान धार्मिक और पर्यटक स्थल है । उद्गम स्थल के चारो दिशाओं जंगल से घिरा हुआ है , जिससे लोग जंगल बीच जाकर भोजन बनाना , एकांत में बैठकर लिए हुए वस्तु का उपयोग करना आदि अपने विचार से आनंद का लुफ्त उठाते है । अमरकंटक में वर्ष भर अनेक त्योहारों , पर्वों , छुट्टियों पर  पर्यटक , श्रद्धालुजन , परिक्रमावासी , कथा वाचको की टोली तथा बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि यहां अधिकतर होते रहते है । अमरकंटक आए दिन कुछ खास लोगो का भी आगमन होता रहता है । जिस वजह से नगर परिषद के लिए एक चुनौती भी कह सकते है की स्वच्छता पर ध्यान देना बड़ी चुनौती है । इन सब के बीच यह कहना मुश्किल नहीं होगा की नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के लिए स्वच्छता बड़ी बात होती है । अमरकंटक में नर्मदा तट उत्तर हो या दक्षिण , दोनो तटो पर घाट निर्मित है , जहा रोजाना सफाई करनी अति आवश्यक है । उद्गम मंदिर एरिया , बाजार क्षेत्र , अमरकंटक पहुंच मार्गो पर , बस स्टेंड , जैन मंदिर , माई बगिया , सोनभद्र उद्गम क्षेत्र , कपिलधारा क्षेत्र , पार्किंग क्षेत्र , आदि अनेक ऐसे स्थल है जहा साफ सफाई की जरूरत है । इसके अलावा भीड़भाड़ के बाद अनेक भ्रमण स्थलों के पास का क्षेत्र भी सफाई करना अनिवार्य हो जाता है । जंगलों के बीच भी लोगो का आना जाना देखा जा सकता है । नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की निश्चित संख्या रहती है फिर भी सफाई कर्मचारी अपनी सेवा कार्य समझ वो अपने ड्यूटी पर तन मन से लगकर स्वच्छता पर ध्यान दिए रहते है । सफाई कर्मचारी भी अमरकंटक को स्वच्छ बनाए रखने में भरपूर योगदान देते है । सफाई प्रमुख कर्मी शारदा प्रसाद मोंगरे और मनीष मानिकपुरी ने बताया की भीड़ भाड़ हो या रोजमर्रा का दिन हमारे अधिकारी जो निर्देश करते है वहा पर हम सब सफाई कर्मी अपनी सेवाए देते है । नगर परिषद के सफाई व्यवस्था प्रमुख मदन सिंह ने कहा की भीड़भाड़ के बाद सफाई एक चुनौती हो जाती है जिसे हम और हमारे सफाई कर्मी पूरी लगन से उसे अंतिम मुकाम तक पहुंचा कर ही दम लेते है । नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते ने कहा की परिषद में अभी मास्टर रोल के अंतर्गत 24 और स्थाई तौर पर 6 सफाई कर्मचारी है । अमरकंटक में अचानक त्योहार के बाद भीड़ लाखो तक आवागमन बन जाता है जिससे क्षेत्र में कचड़ा का फैलाव ज्यादा हो जाता है । शिवरात्रि मेला में अन्य नगर पालिकाओं से सफाई कर्मियों की सहायता लेनी पड़ती है , पर बांकी समय हमारे ही सफाई कर्मचारियों की टोली पूरा स्वच्छता का कार्य करती रहती है।