नगर में घर घर जाकर दिया अक्षत, चित्र और आमंत्रण पत्र साथ प्राण-प्रतिष्ठा के दिवस मनाए उत्साह

नगर में घर घर जाकर दिया अक्षत, चित्र और आमंत्रण पत्र साथ प्राण-प्रतिष्ठा के दिवस मनाए उत्साह
अनूपपुर/अमरकंटक। मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत, निर्माणाधीन मंदिर छायाचित्र और मंदिर विवाणिका ( निमंत्रण पत्र ) के साथ घर घर जाकर आमंत्रित किया गया । अक्षत दे आग्रह कर कहा गया की श्री राम जन्म भूमि पर नव निर्मित निर्माणाधीन मंदिर के भूतल गर्भगृह में प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी, इस दिन आप सपरिवार भी अपने घर, मंदिर आदि में रंगोली, दीपोत्सव, लाईटिंग, भजन, रामायण पाठ आदि से अनंत उत्साह मनाए। प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत प्रभु श्री रामलला नवनिर्मित मंदिर के दर्शन हेतु अपने अनुकूल समयानुसार अयोध्या में सपरिवार सहित पधार कर दर्शन लाभ लेवे। अपने मंदिर में स्थित देवी देवताओं का भजन कीर्तन, आरती पूजा तथा श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप करे। इसके साथ हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्त्रोत आदि का सामूहिक पाठ भी कर सकते है। आज अमरकंटक के वार्ड क्रमांक दस में ओम प्रकाश अग्रवाल, मुनीश पांडेय व अन्य साथीगणों के साथ घर घर जाकर अक्षत, चित्र, निमंत्रण दे कर श्रीरामलला के इस प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किए।