जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024-25  

श्रवण उपाध्याय
 अमरकंटक -  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया की कक्षा छठवीं हेतु परीक्षा 20/01/2024 दिन शनिवार को अपने अनूपपुर जिले के चार विकासखंड के बारह केंद्रों में आयोजित की जा रही है । इस हेतु परीक्षा में एडमिट कार्ड और आईडी (पहचान पत्र) सभी परीक्षार्थी को लाना अनिवार्य है । पहचान पत्र के बिना प्रवेश नही दिया जाएगा । निर्धारित परीक्षा केंद्र में पहुंचने का समय ११ बजे है । परीक्षार्थी को परीक्षा पत्र का माध्यम एडमिट कार्ड में इंगित है उसके अनुसार ही होगा ।