माइक्रोफाइनेंस कंपनी में शाख बनाने के नाम पर 40 महिलाएं हुई लाखो की ठगी का शिकार ’मोदी के राज में धोखा धडी की घटनाओं में हुए हैं जबरदस्त वृद्धि - जुगुल राठौर’

माइक्रोफाइनेंस कंपनी में शाख बनाने के नाम पर 40 महिलाएं हुई लाखो की ठगी का शिकार
’मोदी के राज में धोखा धडी की घटनाओं में हुए हैं जबरदस्त वृद्धि - जुगुल राठौर’
अनूपपुर। मोदी सरकार देशभर में भारत विकसित संकल्प यात्रा चला रही है, लेकिन आज लोगों के अंदर अविश्वास की भावना बढ़ती जा रही है। कि कब उसे कोई अपना बना कर उसके साथ धोखाधड़ी कर उसको कंगाल बना दे कहा नहीं जा सकता है। उक्त आशय की जानकारी सीटू नेता जुगुल किशोर राठौर ने देते हुए बताया कि अभी हाल ही में ग्राम चोई ग्राम पंचायत पड़रिया के 40 से 50 महिलाओं को माइक्रोफाइनेंस कंपनी में साख बनाए जाने का झांसा देकर गांव के ही निवासी माया राठौर पति पूरनलाल राठौर के द्वारा बैंक में शाख बनाएं जाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हो चुकी है। ठगी के शिकार महिलाओं का कहना है कि माया राठौर 7-8 साल से माइक्रोफाइनेंस कंपनी में साख बनाए जाने के नाम पर 6 से 7 बैंकों में लोन दिलवा कर बैंक के बाहर निकासी की सम्पूर्ण राशि वापस ले लेती थी। सीटू नेता ने बताया कि माया देवी राठौर कुछ दिन तक कंपनी को मासिक किस्त स्वयं चुकाती थी । किंतु 8-10 दिन से गांव से फरार हो चुकी है अब माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट धोखा धडी की शिकार पीड़ितों के घर किस्त वसूली के लिए डेरा जमा कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक महिला पर डेढ़ लाख रुपए से लेकर 4 लाख रुपए तक का कर्ज है। उन्होंने बताया कि महिला लोगों के पास संकट उत्पन्न हो गया है कि वह अपनी संपूर्ण चल एवं अचल संपत्ति को बेच करके भी इतनी बड़ी कर्ज की राशि का अदायगी कैसे कर पाएगी । महिला लोगों ने यह भी जानकारी दिया कि माया देवी राठौर बैंक से किस्त निकलवाने के बाद जब वापस ले लेती थी जिसकी जानकारी माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक को समय-समय पर दिया जाता रहा है। माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक के द्वारा यह ढांढस दिया जाता रहा है कि माया देवी राठौर सुचारू रूप से किस्तों का चुकारा कर रही है। तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है इससे तुम्हें फायदा ही फायदा है कि माया देवी राठौर संपूर्ण किस्त चुकाएगी और बैंक में तुम्हारी साख बन जाएगी आने वाले दिनों में तुम्हारे बाल बच्चों के शिक्षा एवं शादी विवाह में बड़ी रकम की जरूरत होगी तब बैंक बेहिचक तुम्हें लोन दे देगी । जिससे महिलाएं माइक्रो फाइनेंस बैंक के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक के बातों में विश्वास करके आज ठगी की शिकार हो चुकी है। सीटू नेता ने पुलिस, जिला प्रशासन और मध्य प्रदेश सरकार से मांग किया है कि इस धोखा धडी में शामिल शाखा प्रबंधक एजेंट एवं माया देवी राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध करते हुए संपूर्ण कर्ज की अदायगी माया देवी राठौर माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक से वसूली कर गांव के सीधी-साधी भोली भाली महिलाओं को कर्ज से मुक्ति दिलाई जाए। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला प्रकोष्ठ के राज्य सचिव चन्दा देवी राठौर ने महिलाओं के साथ हुए स्कैम की घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए धोखा धडी में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा पंजीबद्ध कर महिलाओं के ऊपर लादे गए कर्ज माया राठौर एवं माइक्रोफाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं शाखा प्रबंधक से वसूली करने की मांग की है।