ऑपरेशन ईगल” के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 15.5 किलोग्राम अवैध हरा गांजा किया गया बरामद, अभियुक्त द्वारा अपने घर के हाते में की जा रही थी अवैध गांजे की खेती,,रिपोर्ट @ अजय यादव बाँदा

ऑपरेशन ईगल” के क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, अभियुक्त के कब्जे से 15.5 किलोग्राम अवैध हरा गांजा किया गया बरामद, अभियुक्त द्वारा अपने घर के हाते में की जा रही थी अवैध गांजे की खेती
बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा जनपद को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान *“ऑपरेशन ईगल”* के क्रम में रात्रि थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले अभियुक्त को थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम कुम्हारन पुरवा अंश तेरा ब से उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि थाना अतर्रा पुलिस को रात्रि गश्त एवं चेकिंग के दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम कुम्हारन पुरवा में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के हाते में अवैध गांजे की खेती किया है जिसे वह काटकर बेचने की फिराक में है । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा ग्राम कुम्हारन पुरवा में मौके पर छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । मौके से 15 किलो 500 ग्राम अवैध हरा गांजा बरामद किया गया है । इस सम्बन्ध में थाना अतर्रा में अभियोग पंजीकृत किया गया है ।
*बरामदगी-*
▪️15.5 किलोग्राम अवैध हरा गांजा
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1. भुरवा प्रजापति पुत्र हन्नीवा निवासी कुम्हारन पुरवा अंश तेरा ब थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
*पंजीकृत अभियोग-*
▪️मु0अ0सं0- 28/25 धारा 8/20(a) एनडीपीएस एक्ट थाना अतर्रा जनपद बांदा ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. थानाध्यक्ष अतर्रा कुलदीप कुमार तिवारी
2. राजेश प्रसाद चौकी प्रभारी महुटा
3. उ0नि0 प्रेमपाल सिंह
4. उ0नि0 दीपक कुमार सैनी
5. कां0 विजय सिंह
6. कां0 शुभम सिंह
7. म0कां0 दीप्ति सिंह
8. म0कां0 अनीता यादव