कोतमा पुलिस ने पकड़ा गांजा,बीती रात खोडरी से गांजा पकड़े जाने की खबर ?

कोतमा पुलिस ने पकड़ा गांजा,बीती रात खोडरी से गांजा पकड़े जाने की खबर ?
अनूपपुर - कोतमा पुलिस ने बीती रात पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन पर बीती रात खोडरी से गांजा पकड़े जाने की खबर है इस कार्यवाही में जो हमारे सूत्र बताते है कि पुलिस अधीक्षक की टीम स्वयं इस कार्यवाही में मौजूद थी हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी पुलिस की तरफ से नही हुई पर हमारे पुख्ता सूत्र बताते है कि कल गांजे के मामले में कार्यवाही हुई है कितना गांजा पकड़ा गया है कौन आरोपि है इसका खुलासा होना बांकी है,इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने स्वयं नजर रखी हुई थी और उनकी टीम के पुलिस कर्मियों ने पुलिस अधीक्षक के मंशानुरूप कार्यवाही को अंजाम दिया है,इससे यह तो स्पष्ट हो चुका है कि पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान की अगुवाई में जो टीम गठित की गई है वो लगातार काम को अंजाम तक पहुंचा रही है अब इंतजार है पुलिस के पुष्टी का की आखिर कितना और कहां से किससे गांजा पकडा गया है कुछ ही घंटों में साफ हो जायेगा