म.प्र.जन अभियान परिषद के नेतृत्व मे श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के प्रचार प्रसार हेतु नवांकुर संस्था पसान की सहभागिता....

कोतमा-  दिनांक 13 .01 .2024 को ग्राम पंचायत प्यारी नंबर 2 में माध्यमिक विद्यालय में छात्रों के सहयोग से प्रभात फेरी एवं कलश यात्रा का आयोजन किया गया 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में हो रहे  राम मंदिर के उद्घाटन के प्रचार प्रसार हेतु प्रभात फेरी के माध्यम से जनजागरुकता का कार्य किया गया । आज के इस कार्यक्रम में नगर विकास प्रस्फुटन समिति पसान नवांकुर संस्था के अध्यक्ष विजय जयसवाल परामर्शदाता शिवानी सिंह एमएसडब्ल्यू छात्र दशरथ सिंह, सेमबत्ती सिंह बीएसडब्ल्यू छात्र प्रांशु मिश्रा ,स्वाति गुप्ता गांव के सरपंच और छात्रों का सहयोग रहा।