बोर्ड परीक्षाओं के विषयवार मॉड्यूल अनुसार करवाएं विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी-कलेक्टर 

अनूपपुर / माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए अनुभवी शिक्षकों द्वारा बनाए गए विषय वार परीक्षा माड्यूल के अनुसार जिले के विद्यार्थियों की तैयारी कराएं। परीक्षा हेतु बचे शेष समय का सदुपयोग सुनिश्चित हो। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने जिला पंचायत सभागार में शासकीय हाईस्कूल/हायर सेकेण्ड्री स्कूलों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा, जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त सुश्री सरिता नायक, विद्यालयों के नोडल अधिकारी तथा प्राचार्य उपस्थित रहे।  बैठक में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए मॉड्यूल के विद्यार्थियों को वितरण के संबंध में संस्थावार जानकारी ली गई। उन्होंने प्राचार्यों को माड्यूल अनुसार विषयवार अध्ययन-अध्यापन सुनिश्चित करने तथा विद्यार्थियों के समय-समय पर टेस्ट लेकर गुणवत्ता परीक्षण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों से परीक्षा माड्यूल की तैयारी के संबंध में संवाद कर तैयारी की जानकारी ली जाए तथा आवश्‍यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने विस्तार से स्कूलवार बोर्ड परीक्षा तैयारियों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की। उन्होंने परीक्षा मॉड्यूल के संबंध में प्राचार्यों को गतिविधि की सतत् मानीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षणिक अधिकारियों तथा विद्यालयों के मानीटरिंग के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को भी सतत् रूप से तैयारियों के लिए विद्यालयों के भ्रमण के निर्देश दिए।