मानव श्रृंखला बनाकर तथा रैली निकालकर विद्यार्थियों ने दिया मतदान के महत्व का संदेश

अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्षन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंगलवार को कोतमा में विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत एसडीएम कोतमा अजीत तिर्की के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतमा, जनपद पंचायत अनूपपुर की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एल.बी. वर्मा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप झारिया, सेंट जोसेफ स्कूल एवं शासकीय मॉडल स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकों की उपस्थिति में तथा सेंट जोसेफ स्कूल एवं शासकीय मॉडल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर तथा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला के माध्यम से स्वीप कोतमा बनाकर तथा रैली निकालकर यह संदेश दिया कि लोकतंत्र के महापर्व के मौके पर अधिक से अधिक लोग अपने घरों से निकलें और मताधिकार का प्रयोग करें।