.........तो अब शराब माफिया वीरेंद्र राय का बेटा प्रवीन राय बंदूक की नोक पर बेचेंगे अवैध तरीके से शराब,बिना नौकरनामा जमा किये कैसे चल रही शराब दुकानें  
अनूपपुर - बीती रात राजेन्द्रग्राम शराब दुकान में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई वजह थी माफिया गिरी पर उतारू शराब माफिया वीरेंद्र राय का बेटा बंदूक की नोक पर प्रिंट रेट से अधिक कीमत पर शराब बेचने को लेकर यह शराब माफिया का बेटा इन दिनों जिले भर में बंदूक की नोक पर शराब की अवैध तरीके से पैकारी के साथ साथ तय कीमत से अधिक दामों पर शराब बेचने में लगा हुआ है और जिले का आबकारी अमला पूरी तरह से बिका हुआ नजर आ रहा है चूंकि लगातार शिकायतें मिलने के बावजूद कार्यवाही न करना बताता है कि इस माफिया पुत्र प्रवीन राय को संरक्षण कहीं न कहीं मिला हुआ है जिम्मेदारों का,ये तस्वीर आप साफ देख लीजिए जो राजेन्द्रग्राम शराब दुकान की है जहां पर टेबल में बंदूक रख कर दुकानदारी की जा रही है,आप को जानकर हैरानी होगी की नियमतः जिले की प्रत्येक दुकान में सेल्समैन का नौकरनामा जमा होना चाहिए था पर दुकानें संचालित हो गई पर अभी तक नौकरनामा नही जमा किया गया,अब जिले के हर थाने की पुलिस को चाहिए कि इस शराब माफिया के जितने कर्मचारी है  उनके थाना क्षेत्रों से उनका वेरी फिकेशन करवाना चाहिए चूंकि हमारे सूत्र बताते है कि इस शराब माफिया के कई कर्मचारियों के खिलाफ कई जगह मामले पंजीबद्ध है अगर यह सच है तो पुलिस को जीतने शराब ठेके से जुड़े लोग है उन सभी का संबंधित थाने का रिकॉर्ड खंगालना चाहिए चूंकि अभी तक कितने कर्मचारी आये है कहाँ कहाँ के है पुलिस को सूचना नही दी गई जिसके चलते जिले में इन बंदूक धारियों से भय का माहौल बना हुआ है ,बीती रात राजेन्द्रग्राम शराब दुकान में रात तीन बजे तक हंगामा सिर्फ इसलिए मचा रहा की शराब दुकान से शराब महंगी दाम पर बेची जा रही थी जिसका बिल नही दिया जा रहा था और साथ ही देर रात तक शराब दुकान खोली रखी गई जबकि साढ़े गयारह बजे दुकान बन्द हो जानी चाहिये, हमारे सूत्र तो यह भी बता रहे है शराब माफिया का बेटा प्रवीन राय अब माफिया गिरी पर उतारू है और कई जगह शराब की पैकारी का काम शुरू कर दिया है