मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन,

मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर ने सीएमएचओ को सौंपा ज्ञापन,
मामला जिला चिकित्सालय में 15 दिसंबर को रात्रि ड्यूटी में तैनात चिकित्सक से अभद्रता का
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय अनूपपुर में 15 दिसंबर को रात्रिकालीन ड्यूटी में तैनात चिकित्सक डा मो ओजैर से बरबसपुर निवासी अभिमन्यु सिंह परिहार के द्वारा गाली गलौच और अभद्रता किए जाने मामले को लेकर आज मध्यप्रदेश चिकित्सा अधिकारी संघ शाखा अनूपपुर के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त घटना के लिए कार्यवाही करने ज्ञापन सौंपा गया।
क्या है मामला
15 दिसंबर को दुर्घटना में घायल युवक अभिमन्यु सिंह परिहार पुत्र सतेंद्र सिंह परिहार निवासी बरबसपुर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में इलाज करवाने पहुँचा था जहाँ पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर मोहम्मद ओजैर अंसारी द्वारा दवाई लिखने के लिए ओपीडी पर्ची मांगने पर गाली दृ गलौज करने लगा था । शनिवार को जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने इस आशय कि शिकायत कोतवाली अनूपपुर में की। पुलिस ने चिकित्सकों की शिकायत पर धारा 353,186, 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया था ।