बच के रहना साहब! मैं युवा मोर्च जिला अध्यक्ष का ड्राइवर गाडी चढ़ा कर रहूंगा मालिक के सत्ता का नशा ड्राइवर के सर चढ़ कर बोला

बच के रहना साहब! मैं युवा मोर्च जिला अध्यक्ष का ड्राइवर गाडी चढ़ा कर रहूंगा
मालिक के सत्ता का नशा ड्राइवर के सर चढ़ कर बोला
इन्ट्रो- सत्ता का मदमत नशा नेताओ के सर चढ़ कर बोल ही रहा था अब उनके चालक खुले आम नशे में वर्दी धारी को बीच सड़क पहियो तले रौदने की धमकी देने लगे है। फिर कैसा सुषासन इसे तो मजबूर प्रषासन कहा जाए तो अतिसंयोक्ति नही होगी वाकया शुक्रवार की दोपहर अनूपपुर जैतहरी मार्ग में स्थित साई मंदिर के समीप का है। जहा नशे की हालत में लहराते हाईवा वाहन को यातायात के सहायक उपनिरीक्षक जगत बहादुर सिंह ने क्या रोक लिया मानो उनकी सामत आ गई क्योकि हाईवा वाहन का चालक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र उर्फ रवि राठौर का हाईवा वाहन चला रहा था। हालांकि पुलिस ने इसके बाद चालक को जिला अस्पताल लाकर उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया आगे की कार्यवाही क्या होगी यह बाद में पता चलेगा।
(क्राइम रिपोर्टर)
अनूपपुर। बुधवार को राखड़ लोड तेज रफ्तार हाईवा वाहन की द्वारा चचाई थाना क्षेत्र के बाबा कुटी के पास मजदूर से भरे आटो को ठोकर मारते हुए असमय दो मजदूरो को मौत की नींद सुलाने और आधा दर्जन मजदूरो को लहू लुहान करने का मातम जिले की जनता भूल भी नही पाई थी कि शुक्रवार 17 मई को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र उर्फ रवि राठौर का हाईवा वाहन चला रहा चालक पूरी तरह से शराब के नषे में चूर रहते हुए साई मंदिर के पास बे-लगाम हो गया गनिमत रही की यातायात पुलिस तैनात रही और हाईवा वाहन को रोकते हुए चालक से तेज रफ्तार के साथ नषे में वाहन चलाने की पूछताछ की तो उलटा चोर कोतवाल को डाटें वाली कहावत चरितार्थ करते हुए वाहन चालक ने खुले शब्दो में हाईवा वाहन को रूकवाने वाले सहायक उपनिरीक्षक जगत बहादुर सिंह को बच के रहने की धमकी देते हुए पहियों तले रौदने को साफ स्पष्ट कर रहा था कि वह बेखौफ होकर यूं ही नषे में चूर रहते हुए हाईवा वाहन को चलाएगा यदि कोई सामने आ गया तो उसे अपनी जान गवानी पड़ सकती है।
हाईवा वाहन चालक के बिगड़े बोल
शराब के नषे में चूर होकर हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 65 एच 0445 के चालक संदीप सिंह को जब यातायात पुलिस के द्वारा चितित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां हाईवा वाहन चालक के द्वारा तीन बोतल वियर पीने की बात स्वीकारते हुए मीडिया के कैमरे के सामने कहा की मैं वाहन का चालक ही रहूंगा यदि कही यह पुलिस अधिकारी बीच सड़क मिल गया तो इस पर गाड़ी चढ़ाने में मुझे भय नही होगा। अब यह चालक बोल रहा था या फिर उसके मालिक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र उर्फ रवि राठौर के सत्ता की हनक या फिर उसके अंदर की शराब बोल रही थी हालाकि लोग कहते है कि नषा जो श्राब में होता तो नाचती बोतल इस मामले की गम्भीरता को समझना अति आवष्यक है।
हाईवा चालको के नषे के कारण होते रहते है एक्सीडेंट
यहा पर विषेष उल्लेखनीय है कि मोजर वियर से राखड़ की परिवहन में दौड़ रहे हाईवा वाहनो से आए दिन अनूपपुर नगर की सीमा में एक्सीड़ेट होते रहते है कई दर्दनाक हादसों में तो आज तक पुलिस की पकड़ में हाईवा नही आ पाई अब जो एक हाईवा चालक का नषे में बड़बोला पन का वीडियों सामने आ रहा है उसके बाद यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि जब दिन के उजाले में हाईवा चालको के नषे में धुत होकर हाईवा चलाने का मामला साफ हो चुका है तो रात के अंधेरे में इनकी स्पीड़ और नियम कानून को दरकिनार करके बे-लगाम लापरवाही के साथ हाईवा चलाना इनकी दिनचर्या बन चुकी है। अब देखना है कि यातायात पुलिस हाईवा चालको पर किस तरह से लगाम लगाएगीं।
इनका कहना है
वाहन चालक का स्वास्थ्य परीक्षण करा कर यातायात अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है वाहन को जब्त कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
श्रीमती ज्योति दुबे
यातायात प्रभारी अनूपपुर