अवैध रेत उत्खनन परिवहन करते तीन ट्रैक्टर पकड़ाये, खनिज विभाग थपथपा रहा पीठ,अवैध पत्थर खदानों,बिना रायल्टी की गिट्टी ढो रहे माफ़ियायों पर कार्यवाही क्यों नही ? 
अनूपपुर - जिले का सबसे भृष्ट विभाग खनिज आज अपनी पीठ थपथपा रहा है अवैध रेत से लदे तीन ट्रैक्टर पकड़ कर और पूरे जिले भर में खनन माफिया जो इन खनिज अधिकारियों के अपने आप को खास बताते है दिन भर में एक रॉयल्टी से कई चक्कर गिट्टी का परिवहन करते है,साथ ही एक रॉयल्टी काट कर कई ट्रिप पत्थर खदानों से क्रेशरों तक पहुंचाए जा रहे है लगतार जिले में कई ऐसे खदान संचालक और क्रेशर संचालक है पर अपने आपको जिला खनिज अधिकारी और खनिज निरीक्षक के खास होने का दम्भ भरते हुए अवैध कारोबार को अंजाम देते है उन पर कार्यवाही न करना ये भी साबित करता है कि उन माफ़ियाओं का दावा भी सही ही कि वो इनके खास है तभी तो कार्यवाही नही होती और अगर जिले के खनिज विभाग में जरा सी भी ईमानदारी जैसी कोई चीज बची है तो कार्यवाही कर के बताये महज तीन ट्रैक्टर पकड़ कर पीठ थपथपाने से काम नही चलेगा जग जाहिर है आपके काले कारनामे अन्यथा अवैध तरीके से खदान कहीं और स्वीकृत खुदाई कही और,एक रॉयल्टी में कई चक्कर गिट्टी का परिवहन तब आप को सांप सूंघ जाता है आज तीन ट्रैक्टर पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही, मौके पर नहीं दिखा पाए दस्तावेज, खनिज विभाग के द्वारा कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ऐसा दंभ भर रहा जिले का खनिज अमला वाकई में जो अवैध उत्खनन गहरी गहरी खाई खोद रहे है उनको क्यों बचाता है विभाग l जिलेभर में चल रहे अवैध उत्खनन तथा परिवहन पर रोक लगाने को लेकर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने खनिज विभाग को निर्देशित किया गया है जिस पर मंगलवार को कलेक्टर अनूपपुर हर्षल पंचोली के निर्देशन पर उपसंचालक खनिज विभाग आशा लता वैद्य के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा के द्वारा कोतमा  क्षेत्र में मिल रही अवैध उत्खन एवं परिवहन की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए रेत का परिवहन कर रहे 3 वाहनों को जब्त करते हुए खनिज अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। कार्यवाही के संबंध में बताया गया कि बिजुरी के पास ग्राम छोटी बेलिया के समीप ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 18 ए बी 6233 एवं बिजुरी के पास होटल अतुल्यम पैलेस के समीप वाहन क्रमांक एमपी 54 ए ए 1366 तथा  ट्रैक्टर क्रमांक सी जी 16 सी एम 6268 जिनमें रेत का परिवहन कर पास के ग्राम ले जाया जा रहा था जिस वाहन चालक से वैध दस्तावेजों की मांग की गई जिस प्रस्तुत न करने पर तीनों वाहनों को जब्त कर बिजुरी थाने में खड़ा करवाया गया है। इस कार्यवाही में खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा  एवं माइनिंग सर्वेयर अमित कुमार  तथा होमगार्ड जवान शामिल रहे। अब देखना होगा कि अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्यवाही के कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा दिये निर्देश कितने सही साबित होते है या महज रेत चोरी कर रहे ट्रैक्टरों तक ये कार्यवाही सीमित रह जाती है देखना लाजमी होगा