करहिवाह रेत माफ़ियायों की सबसे मुफीद जगह,किसकी सह पर हो रहा रेत का अवैध उत्खनन परिवहन 
अनूपपुर - जिले में इन दिनों अगर सबसे बड़ा अवैध कारोबार फलफूल रहा है तो वह है रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का मिली जानकारी के मुताबिक करहिवाह में मोगली उर्फ राजेश तिवारी और उसके साथियों का कब्जा है और रात के आधा पहर बीतते ही ये सभी करहिवाह मे नदी का दोहन करना शुरू कर देते है,इस पूरे खेल में सबसे दुर्भाग्य पूर्ण अगर कुछ है तो वह यह है कि जिले में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह लचर दिखाई दे रही है कोई सोच सकता है की जिला मुख्यालय से चंद कदमो की दूरी पर ये रेत माफिया रात होते ही चांदी काटने लगते है पर यही हकीकत है राजेश तिवारी उर्फ मोगली इन दिनों रेत का किंग बनने की फिराक में है और जब जहां जैसे मौका मिलता है अवैध उत्खनन परिवहन को अंजाम तक पहुंचाने में जुट जाता है,
वही दूसरी तरह सीतापुर मानपुर भी,बकेली भी इससे अछूता नही है,यहां भी रेत माफ़ियायों का एक गुट सक्रिय है और रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बेखौफ तरीके से करता है,
अगर कुछ है दुर्भाग्य जनक तो प्रशासनिक और पुलिस व्यवस्था का पूर्ण रूप से चौपट होना वर्ना मजाल की मुख्यालय से चंद कदमो की दूरी पर करोड़ों रुपये की रेत चोरी हो जाती यहां का राजनैतिक शून्यता किसी से छुपा नही जिस जिले को हर बार लगभग मंत्री मिलता हो उसके जिले की ये दुर्दशा बताती है कि उनकी राजनैतिक कार्यप्रणाली कितनी मजबूत है वर्ना मजाल की जिले का खनिज विभाग इन रेत माफ़ियायों के आगे घुटनो के बल नजर आता,कलेक्टर की जिम्मेदारी बावन विभाग है हर काम की उम्मीद उनसे भी बेमानी होगी और जब उनके अधीनस्थ विभाग ही भृष्टाचार की बेड़ियों में जकड़ा हो तो कब तक कलेक्टर पीछे पीछे घूम सकता है