परिवहन कमिश्नर ने किया परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को निलंबित,मीनाक्षी गोखले को अभयदान क्यों ? गाली गलौज का वीडियो सामने आने के बाद कार्यवाही,मीनाक्षी गोखले इस गिरोह की है सरगना इन पर कार्यवाही कब - विजय उरमलिया की कलम से

परिवहन कमिश्नर ने किया परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को निलंबित,मीनाक्षी गोखले को अभयदान क्यों ? गाली गलौज का वीडियो सामने आने के बाद कार्यवाही,मीनाक्षी गोखले इस गिरोह की है सरगना इन पर कार्यवाही कब
अनूपपुर - कल एक वीडियो शोसल मीडिया में जब आया तो परिवहन विभाग की परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला एवं उनकी बॉस परिवहन उप निरीक्षक मीनाक्षी गोखले ने बीच सड़क पर जिस तरह का तांडव किया और एक पत्रकार को माँ बहन सब कर दिया और एक तरफ जहां ऋतु शुक्ला पत्रकार को गाली बकती दिखाई दी वही मीनाक्षी गोखले ने सारी हदें लांघते हुए पहले तो गाली गलौज दिया उसके बाद में पत्रकार को फंसा देने और डायल हैंड्रेड से पुलिस के हवाले करने की बात साफ सुनाई दे रही है ,ये दोनों महिला परिवहन पुलिस कर्मी लगातार शहडोल संभाग में अपना तांडव मचा रखी थी और आये दिन किसी न किसी के साथ ऐसा बर्ताव सुनने को आता रहता था कल जब यही घटना एक पत्रकार के साथ हुई तो दुर्भाग्यवश इनकी काली करतूत कैमरे में कैद हो गई,और पहले तो पत्रकार को गाली गलौज किया उसके बाद रामनगर थाने में खुद झूंठी रिपोर्ट दर्ज कराई,दुर्भाग्यपूर्ण पहलू यह है कि परिवहन कमिश्नर ने परिवहन आरक्षक ऋतु शुक्ला को तो तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है पर परिवहन उप निरीक्षक मीनाक्षी गोखले पर अब तक कोई कार्यवाही क्यों नही अपने आप मे सवालिया निशान खड़े करता है,जबकि ये दोनों महिला अधिकारी परिवहन विभाग जैसे जिम्मेदार विभाग में नौकरी करने योग्य है ही नही ये जब भी अपने गुर्गों के साथ सड़को पर उतरी तो अवैध वसूली के आरोप इन पर लगते रहे है तो दूसरी तरफ ड्राइवरों से लेकर सड़क में गुजरने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ कहीं भी गाली गलौज करना इनकी आदत में सुमार हो चला है,
अब देखना लाजमी होगा कि आखिर इस अपराध की सबसे बड़ी सरगना मिनाक्षी गोखले है और इन दोनों महिला कर्मचारियों के कृत्य लगातार परिवहन विभाग और खाखी वर्दी की भद्द पिटवा रही है ऐसे में सिर्फ ऋतु शुक्ला भर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही परिवहन विभाग के जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है