क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधायक ने की मुंख्यमंत्री से मुलाकात, सर्वे कराकर दिया जाए उचित मुआवजा राशि, बाढ़ से कई ग्रामों में हुआ भारी नुकसान,,रिपोर्ट@भारतेंद्र सिंह बैस अशोकनगर

क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए नुकसान को लेकर विधायक ने की मुंख्यमंत्री से मुलाकात, सर्वे कराकर दिया जाए उचित मुआवजा राशि, बाढ़ से कई ग्रामों में हुआ भारी नुकसान
अशोकनगर:- अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का सर्वेक्षण कराकर उचित मुआवजा राशि दी जाए इसके लिए पूर्व राज्यमंत्री विधायक बृजेद्र सिंह यादव द्वारा प्रदेश के मुखिया मोहन सिंह यादव से मुलाकात की है और एक आवेदन देकर क्षेत्र में हुए अतिवृष्टि से नुकसान के बारे में चर्चा की गई और कहा गया की विगत दिनों उनके विधानसभा क्षेत्र में अतिवृष्टि की वजह कई ग्रामों में भारी नुकसान हुआ है जिसमें ग्राम मेहकुआ, छितरी, नादनखेडी, टीला, जतौली, दुडेर, दिचरी, पारकना एवं तहसील-बहादुरपुर के ग्राम गदूली, वर्धवाया, मढीखुर्द, कुकावली, कुम्हार्स, जारौलीबुजुर्ग, बरखेड़ाकाछी व तहसील - पिपरई के बासंखेड़ी, पेउढाना, तमाशा, बरखेड़ा पिपरई, रमखिरिया, कर्र, चिरखांस ग्रामों में अचानक अतिवृष्टि होने से बाढ के हालात निर्मित हो गये थे, जिसमें ग्रामीणजनों के मकानो में पानी भर गया था। पानी भरने से कई ग्रामीणजनों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये एवं कई ग्रामीणजनों के मकानों में रखा अनाज एवं अन्य सामग्री खराब होने से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है जिससे आज उन सबके सामने पालन पोषण की समस्या बन गई है ऐसे में सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि दी जाए जिससे लोगो के हुए नुकसान की भरवाई की जा सके उल्लेखनीय रहे की क्षेत्र में विगत दिनों लगातर बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए थे और लोगो के घरों में पानी भर गया था वही क्षेत्र में 400 से अधिक कच्चे और पक्के मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे और लोग खुले में रहने को मजबूर थे वही बाढ़ खत्म होने के बाद प्रशासन द्वारा सर्वे काम शुरू कर दिया गया है फिलहाल बाढ़ ने कितना नुकसान किया है इसकी जानकारी जुटाने में प्रशासन लगा हुआ है।
विधायक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकत
वही इस मामले में सोमवार को विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है जिसमे उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में चर्चा की है जहा बताया गया है की विधायक द्धारा मुख्यमंत्री से बाढ़ के आखों देखे हालत से रूबरू कराया गया है क्योंकि विधायक ने बाढ़ के बाद स्वयं ग्रामों में पहुंचकर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया था और लोगो को हर संभव मदद का भरोसा दिया था और सोमवार को उनके द्वारा मुख्यमंत्री से मुलाकात कर जल्द ही सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि दिए जाने की मांग की गई है
लोगो के मकान सहित घर गृहस्थी का सामान का हुआ था नुकसान
बाढ़ में जहा लोगो के कच्चे मकान और पक्के मकान को नुकसान हुआ था वही घर की पूरी गृहस्थी पानी में खराब हो गई थी जिसमे कृषि उपकरण पानी के साथ बह गए थे जिनमे 6पशुओं की जान भी चली गई थी इसके अलावा नदी और नाले किनारे खेती कर रहे किसानो की फसलों को भारी नुकसान हुआ था और बाढ़ के बाद एक भयानक मंजर देखने को मिला था जहा लोगो को हुए नुकसान का अंदाजा अपने आप लगाया जा सकता था अब विधायक की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद लोगो को उम्मीद जगी है की उन्हें उचित मुआवजा राशि मिल जाएगी।