डोंगराटोला में सरपंच पुत्र बाबूजी बैगा सचिव रामचंद्र यादव सरकारी पैसों का कर रहे बंदरबांट - विजय उरमलिया की कलम से

डोंगराटोला में सरपंच पुत्र बाबूजी बैगा सचिव रामचंद्र यादव सरकारी पैसों का कर रहे बंदरबांट - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - पंचायतों में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है और जब सरपंच पुत्र सरपंची पे आमादा हो जाये तो भ्रष्टाचार लाजमी हो जाता है, पंचायत डोंगराटोला के उपसरपंच नंदकिशोर सोनी ने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तन्मय वशिष्ट से लिखित में शिकायत की है की ग्राम पंचायत डोंगराटोला के सरपंच नगमतिया बाई के पुत्र बाबूजी बैगा लगातार पंचयत पे दखलंदाजी करते हुए सचिव रामचंद्र यादव के साथ मिल कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे है और चुनी गई सरपंच महज दिखावे के लिए है। उपसरपंच ने शिकायत में लिखा है की सरपंच पुत्र बाबूजी बैगा और सचिव रामचंद्र यादव द्वारा नाली निर्माण कार्य जो की पन्द्रहवें वित्त से आठ लाख सत्तर हजार रुपये की स्वीकृति हुई है उस नाली निर्माण के पैसों को फर्जी तरीके से बिल लगा कर फोटोकॉपी और टेंट के सामग्री स्टेशनरी के नाम पर चालीस हजार रूपये का आहरण फर्जी बिलों के माध्यम से निकाल लिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ पदस्थ सचिव रामचंद्र यादव पूर्व में सात वर्षों तक निलंबित रहने के बाद जब पंचायत मिली तो दोबारा से पुनः भ्रष्टाचार की राह पर निकल पड़े है अब देखना यह लाजमी होगा की जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट इस तरह के सचिवों को कैसे पंचायतों की जिम्मेदारी सौंप रहे है जिनका भ्रष्टाचार से चोली दामन का साथ है, मिली जानकारी के मुताबिक इस नाली निर्माण में सरपंच पुत्र अपने चहेतों के द्वारा चोरी की रेत खरीद कर नाली निर्माण कराया जा रहा है और इसको देखने वाला कोई नहीं है। अगर समय रहते सरपंच पुत्र पर जिला पंचायत ने रोक नहीं लगाई तो भ्रष्टाचार सारी सीमाएं लांघ कर सरकारी खजाने को दीमक की तरह अपनी चपेट में ले लेगा।