4 जून को पाली आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रशासन अलर्ट — कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण, 30 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना,,लोकेशन:- उमरिया,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम उमरिया

4 जून को पाली आएंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रशासन अलर्ट — कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण, 30 हजार से अधिक लोगों के जुटने की संभावना,,लोकेशन:- उमरिया
4 जून को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का पाली नगर में आगमन प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के इस विशेष दौरे को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। अनुमान है कि इस आयोजन में 25 से 30 हजार लोगों की भीड़ उमड़ सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए तैयारियाँ युद्धस्तर पर जारी हैं।
नगर के प्रमुख मार्गों, कार्यक्रम स्थल, पार्किंग और यातायात नियंत्रण को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर पालिका, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं।
कमिश्नर और डीआईजी ने लिया तैयारियों का जायज़ा
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले शहडोल संभाग की कमिश्नर ने पाली पहुंचकर कार्यक्रम स्थल सहित अन्य व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और आमजन की सुविधा के साथ सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए।
वहीं डीआईजी सविता सुहाने ने भी पाली पहुंचकर पुलिस अधिकारियों की विस्तृत ब्रीफिंग की। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक रूट और इमरजेंसी रिस्पॉन्स को लेकर विस्तार से निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा, “मुख्यमंत्री की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें और समन्वय बनाकर कार्य करें।”
प्रशासनिक तैयारियाँ अंतिम चरण में
जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला पंचायत सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी लगातार तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। मंच निर्माण, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, कंट्रोल रूम और वॉच टावर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर तेजी से कार्य चल रहा है।