मुख्यमंत्री का हैलीपैड पर किया गया स्वागत प्रशासनिक अमले सहित राजनैतिक अमला रहा मौजूद

मुख्यमंत्री का हैलीपैड पर किया गया आत्मीय स्वागत
अनूपपुर / प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज अनूपपुर जिले में लाडली बहनों के लिए आयोजित ‘‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’’ कार्यक्रम में शिरकत करने हैलीपैड पहुुंचने पर मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री तथा अनूपपुर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप अहिरवार, कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल, विधायक अनूपपुर बिसाहूलाल सिंह, कमिश्नर शहडोल संभाग बी.एस. जामोद, पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन अनुराग शर्मा, डीआईजी सविता सुहाने, कलेक्टर हर्षल पंचोली, पुलिस अधीक्षक मोतीउर रहमान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत एवं अभिवादन किया।