सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने किया राशि का अंतरण

जिले के 53 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्राप्त हुआ हितलाभ

अनूपपुर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिला धार में आयोजित कार्यक्रम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से उनके बैंक खातों में राशि का अंतरण किया। इस कार्यक्रम को कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी के माध्यम से सजीव प्रसारण देखने एवं सुनने की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में नगर पालिका अनूपपुर के विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह सहित विभागीय अधिकारी तथा लाभार्थी हितग्राही उपस्थित थे। अनूपपुर जिले के 53 हजार 530 सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा माह फरवरी का हितलाभ 600 रुपये के मान से  3 करोड़ 21 लाख 15 हजार 600 की राशि उनके खातों में अंतरित कर लाभान्वित किया गया है।