मुख्यमंत्री जी ने स्वसहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया

मुख्यमंत्री जी ने स्वसहायता समूह महिलाओं द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों का अवलोकन किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर में लाडली बहनों के लिए आयोजित रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर अनूपपुर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा गठित स्वसहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा प्रोसेस कोदो, कोदो की बिस्किट, नमकीन, गोंडी पेंटिंग, आयरन आर्ट, बाथ प्रोडेक्ट, प्ले आर्ट, बीजापुरी काष्ठ से रक्षाबंधन हेतु तैयार किए गए गिफ्ट हैम्पर, अचार, मुरब्बों आदि का अवलोकन किया तथा समूह की महिलाओं से उत्पाद के विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा उनका उत्सावर्धन किया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं से प्रदेश के लाडले मुख्यमंत्री एवं बहनों के लाडले भाई डॉ. मोहन यादव के लिए आलू की पूड़ी, चना मसाला तथा मकाई के बड़े विशेष रूप से तैयार कराए गए थे। वन विभाग के समूहों द्वारा जिले में पाई जाने वाली विभिन्न औषधियों गुलबकावली अर्क, पारस पीपल, बालवन खीरा तथा जंगली प्याज, कालमेघ, इन्द्र जौ, बवासीर, उदर और मोटापा से संबंधित औषधियां, शुगर चूर्ण, पौष्टिक चूर्ण, महाकाल तेल की प्रदर्शनी लगाई गई थी। मुख्यमंत्री जी ने समूह के सदस्यों से वन प्याज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसी तरह कृषि विभाग द्वारा 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध पैडी ट्रांसप्लांटर संयंत्र का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में दिव्यांग हितग्राहियों को मोटराईज्ड ट्राईसाईकल भी प्रदान किए।