मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिन्दगी बदलने का अभियान है, सभी लोग सहभागी बनें - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिन्दगी बदलने का अभियान है, सभी लोग सहभागी बनें - मुख्यमंत्री श्री चौहान
उमरिया - मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। इस यज्ञ में समाज के सभी लोग सहभागी बनें तथा महिलाओं को आवेदन फार्म भरने में मदद करें। जिन स्थानों में नेटवर्क की समस्या है, उन स्थानों की बहनों के आवेदन अन्य स्थानों जहाँ नेटवर्क की सुविधा है, वहाँ ले जाकर आवेदन भरने की कार्यवाही प्रशासन पूर्ण करायेगा, आवेदन भरने में जल्दबाजी कर अनावश्यक परेशान नहीं होंगे, आवेदन 30 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जायेंगें। एक मई को ग्राम पंचायत में प्राप्त आवेदनों की सूची चस्पा कर ऑनलाइन तथा 181 के माध्यम से दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी तथा 31 मई तक उनका निराकरण किया जायेगा। यह निर्देश प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे, मुख्यमंत्री जी की वीडियो कांफ्रेसिंग में ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए शासन ने पात्रता तय की है, आवेदन फार्म पात्र महिलाओं के ही भरे जाए। जिन महिलाओं के बैंक खाते खुल जाए तथा उन खातों को आधार से लिंक कर दिया जाए, जिससे जून माह से उनके खाते में राशि भेजी जा सके। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी जन प्रतिनिधियों, समाज सेवियों, जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवकों तथा शासकीय अमला जो इस कार्य में लगा है को बधाई देते हुए सभी पात्र लाडली बहनों को योजना का लाभ दिलाने की अपील की।