मुख्यमंत्री लाड़ली आवास योजना क्रियान्वयन के संबंध में बैठक लेकर जिला पंचायत सीईओ ने दिए निर्देश
बैठक में दी गयी योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी
अनूपपुर। राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री लाड़ली आवास योजना का लाभ सभी पात्र परिवारों को सुनिश्चित हो इसके लिए जनपद स्तरीय अमला समय-सीमा में कार्यवाही सुनिश्चित करें, उक्त आशय के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में जनपद सीईओ, आवास ब्लाक समन्वयक, तथा पीसीओ को दिएद्य बैठक में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास प्लस एम.आई.एस. पोर्टल पर रिजेक्ट हुए हितग्राहियों की जानकारी जनपदों के सीईओ से लेते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना से सम्बंधित शासन के निर्देशों को सभी ग्राम पंचायतो में चस्पा करने तथा योजना के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गएद्य बैठक में मुख्यमंत्री लाड़ली आवास योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गयीद्य बताया गया कि जनपद पंचायत द्वारा ग्राम पंचायतो से प्राप्त होने वाले सभी आवेदन पत्रों को पोर्टल पर लॉगइन करके हितग्राहियों को पंजीकृत किया जाएगा। ग्राम पंचायत द्वारा योजना अंतर्गत 17 सितम्बर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। बैठक में सभी ग्राम पंचायतो से योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में जनपदों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिय गएद्य बैठक में पोर्टल पर पंजीयन की प्रक्रिया, चयन आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।