सीएम राईज विद्यालय कुहका का उद्घाटन तो करवा दिया गया पर क्या मासूम बच्चों को सर्वसुविधा उपलब्ध करवाई जा सकेगी???

मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा ग्राम पंचायत खोडरी नंबर 2 कुहका को सीएम राइज स्कूल की सौगात तो मिल गई और इसका उद्घाटन भी जिला पंचायत सदस्य सुश्री भारती केवट ने कर दिया पर शासकीय हाई स्कूल कुहका प्राचार्य का कहना है जब तक बिल्डिंग पूरी तरह से नहीं बन जाती तब तक उसी विद्यालय में ही बच्चो को पढाई करनी होगी। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब बिल्डिंग पूरी तरह से सर्वसुविधा युक्त बनकर तैयार ही नहीं हुई तो किस बात की जल्दी थी उद्घाटन की?या फिर जिला पंचायत सदस्य को फोटो खिंचाने की?या फिर एक बार फिर से ग्रामीण क्षेत्र के भोलेभाले मासूमों को अच्छी शिक्षा का सपना दिखाकर दरकिनार कर दिया गया है..?