भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित

भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान जी के घोषणा क्रमांक सी-2354 के पालन में जिलांतर्गत कोल समाज के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के उद्देष्य से आदिवासी वित्त एवं विकास निगम के माध्यम से अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजनांतर्गत विनिर्माण उद्योग हेतु 1 लाख से 50 लाख रू0 तक की उद्योग परियोजनाएं तथा सेवा इकाई हेतु 1 लाख से 25 लाख रुपये तक के ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना हेतु पात्रता न्यूनतम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण, उम्र 18-45 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय 12 लाख रुपये से अधिक न हो। हितग्राहियों को बैंक द्वारा वितरितध्शेष ऋण पर 5 प्रतिषत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज अनुदान, अधिकतम 7 वर्षों तक नियमित रूप से ऋण भुगतान की शर्त पर दिया जायेगा तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा गारंटी फीस देय होगी। इच्छुक आवेदकगणों को आवेदन हेतु स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, प्रोजेक्ट रिपोर्ट की आवश्यकता होगी। ऑनलाईन आवेदन पोर्टल पर किया जा सकता है। आवेदन पत्र से संबंधित अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन समय 10 बजे से 6 बजे के बीच कार्यालय शाखा प्रबंधकध्सहायक आयुक्त आदिवासी वित्त एवं विकास निगम अनूपपुर में सम्पर्क किया जा सकता है।