मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में नीम, करंज और बादाम के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता  मुस्कान हीरानंदानी ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके परिजन  दीपा हीरानंदानी,  जूही हीरानंदानी और  नीरज हीरानंदानी साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान का राज्य युवा नीति लागू करने के लिए आभार मानते हुए  तुषारधर द्विवेदी ने पौध-रोपण किया।  देव कुमार सिंह चौहान और संदीप द्विवेदी, पुष्पराज सिंह चौहान, डॉ. विभोर जैन साथ थे।